[ad_1]
हांसी। राजकीय महाविद्यालय में प्रधानी को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के बयान पर मामला दर्ज किया। महाविद्यालय के छात्र विकास की शिकायत पर 9 नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं दूसरे पक्ष के घायल कुलदीप की शिकायत पर 4 नामजद सहित 10-15 युवकों पर एससी एसटी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस को दी शिकायत में ढाणी चदरपुर निवासी बीए प्रथम वर्ष के छात्र विकास ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के गेट के पास बनी कैंटीन के गेट पर खड़ा था। उसी समय भैरों, असलम व उनके साथ 4-5 अन्य लड़के जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए वहां आए। सभी ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। उनके हाथों में बिंडे व नुकीली चीज थी। असलम व भैरों पिस्टल लिए हुए साइड में खड़े थे। बाकी सब उससे मारपीट करने लगे। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। मारपीट में वह बेहोश हो गया। उसके दोस्त उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। पुलिस ने विकास की शिकायत पर भैरों, असलम, सुजल, चंदा, आर्यन , रिषी, राजेश उर्फ बच्ची, रवि मडोतिया व अनिल के खिलाफ धारा 115, 190, 191(2), 351(2) व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के घायल कुलदीप की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया है। कुलदीप पटियाला में सिक्योरिटी कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि वह मंगलवार को घर आया था। बुधवार शाम को सोनू ने उसे घर बुलाया। जिस पर वह व राजेश सोनू के घर पर गए। वहां पर 10-15 युवक पहुंचे और उसे घसीट कर गली में लेकर आए। जहां उसके व राजेश के साथ डंडों से मारपीट की। बता दें कि बुधवार दोपहर को पहले विकास के साथ मारपीट हुई थी। शाम को दूसरे गुट के कुलदीप व राजेश के साथ मारपीट हुई।
[ad_2]
Hisar News: राजकीय महाविद्यालय के बाहर दो गुटों के विवाद में मामला दर्ज

