in

Hisar News: युवा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों को उठाया Latest Haryana News

Hisar News: युवा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों को उठाया  Latest Haryana News

[ad_1]


 ओम स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में आयोजित युवा महोत्सव में प्रस्तुति देतीं प्रतिभागी।

हिसार। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जा रहे 38वें अखिल भारतीय विश्वविद्यालय उत्तर-पश्चिमी युवा महोत्सव में दूसरे दिन रविवार को प्रतिभागियों ने मंच के माध्यम से सामाजिक व ज्वलंत मुद्दों को उठाया। इस दौरान वन एक्ट प्ले, पश्चिमी समूह गान, वक्तृत्व कला, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग व कोलाज मेकिंग आदि गतिविधियां का आयोजन किया गया। सोमवार को भारतीय समूह गान, पश्चिमी वाद्य यंत्र सोलो, शास्त्रीय नृत्य और वाद-विवाद आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Trending Videos

इससे पहले दूसरे दिन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के युवा महोत्सव भावनात्मक और बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल ने कहा कि यह महोत्सव छात्रों को अपनी संस्कृति और कला के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। कुलपति डॉ. एनपी कौशिक ने कहा कि इस महोत्सव ने हमारी सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध किया है। प्रतिकुलपति डॉ. राजेंद्र छिल्लर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थी अपने कौशल को ओर अधिक निखार सकते हैं।

वन एक्ट प्ले में मानवीय संवेदनाओं को किया प्रस्तुत

दिन की शुरुआत मुख्य मंच पर वन-एक्ट प्ले से हुई, जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सीआरएसयू जींद, सीबीएलयू भिवानी आदि विश्वविद्यालयों की टीमों ने सामाजिक मुद्दों और मानवीय संवेदनाओं को मंच पर प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं पश्चिमी समूह गान में बनस्थली विश्वविद्यालय, एमडीयू रोहतक, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालय की टीमों ने अपनी गायन क्षमता से समा बांध दिया। वक्तृत्व कला प्रतियोगिता में जीडी गोयंका विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय आदि टीमों ने डिजिटल युग की चिंताओं को व्यक्त किया। इस अवसर पर तकनीकी पर्यवेक्षक डॉ. नीलेश सावे, डॉ. राकेश सोनी व डॉ. विरेंद्र गोयल भी मौजूद रहे।

[ad_2]
Hisar News: युवा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों को उठाया

Rohtak News: निशानेबाजी प्रतियोगिता में आशिमा ने कांस्य पदक जीता  Latest Haryana News

Rohtak News: निशानेबाजी प्रतियोगिता में आशिमा ने कांस्य पदक जीता Latest Haryana News

Hisar News: मुगलपुरा में बंद मकान को बनाया निशाना, सोने के गहने और नकदी चोरी  Latest Haryana News

Hisar News: मुगलपुरा में बंद मकान को बनाया निशाना, सोने के गहने और नकदी चोरी Latest Haryana News