{“_id”:”67743ba34aa8507f860c5a67″,”slug”:”youth-reached-the-toll-with-sticks-and-forcefully-removed-the-barrier-hisar-news-c-21-hsr1020-535799-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: युवक लाठी-डंडे लेकर टोल पर पहुंचे, जबरदस्ती हटाया बैरियर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टोल पर लाठी लेकर पहुंचे युवक सीसीटीवी में हुए रिकॉर्ड।
बरवाला। हिसार- चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर कुछ युवक लाठी लेकर दादागिरी करते दिखे। टोल मैनेजर की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार की रात को करीब 11:30 के काले रंग की गाड़ी में सवार अज्ञात युवकों ने लाठी डंडे लहराते हुए टोल कर्मियों को धमकी दी। उन्होंने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया।
Trending Videos
बाडो पट्टी टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 दिसंबर रात को जुगलान गांव से कुछ लोग तीन गाड़ियों में भरकर कुछ लोग लाठी- डंडे लेकर टोल प्लाजा पर आए। टोल कर्मियों से अभद्रता करते हुए उन्हें मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11 बजे टोल प्लाजा पर आए और ट्रैफिक को रोक दिया। धमकी देते हुए कहा कि जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए। भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
[ad_2]
Hisar News: युवक लाठी-डंडे लेकर टोल पर पहुंचे, जबरदस्ती हटाया बैरियर