घायल दीपक
अग्रोहा। जिले के नंगथला गांव में रंजिश के चलते छह लोगों ने 30 साल के दीपक के सिर पर पिस्तौल का बट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद हमलवार जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर कर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल के बयान पर तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नंगथला निवासी दीपक ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 2:30 बजे गांव के मुख्य चौक पर एक कार आकर रुकी। इसके बाद छह युवक उतरे और चचेरे भाई गुलाब की दुकान में घुसकर हमला बोल दिया। वह बीच बचाव करने गया तो गांव के ही संत नामक युवक ने उसके सिर में पिस्तौल का बट मारा। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो हमलावर हवाई फायरिंग कर भाग गए। घायल दीपक ने बताया कि पिछले सप्ताह गांव में सांग चल रहा था, उस समय गुलाब के साथ कहासुनी हुई थी। थाना प्रभारी रिसाल सिंह ने बताया कि घायल दीपक के बयान पर तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Hisar News: युवक के सिर पर मारा पिस्तौल का बट, हवाई फायर किया