हिसार। नवनियुक्त मेयर प्रवीण पोपली ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन वीरवार को नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के अफसरों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं और कार्य प्रगति का ब्योरा लिया। शहर में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पोपली उत्सुक दिखे। उन्होंने लेखा-शाखा के अफसरों से बजट के बारे में पूछा तो जवाब सुनकर चौंक पड़े, लेकिन हकीकत पता चली तो पाया कि नए विकास कार्यों के लिए निगम का खाता खाली है।
बजट पर पूछे सवाल पर अफसरों ने बताया कि नगर निगम के खातों में करीब 114 करोड़ रुपये हैं। यह सुनकर मेयर बोले- निगम के पास तो काफी माल है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि इस पैसे में से करीब 38 करोड़ रुपये तो डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट का है। 70-80 करोड़ रुपये ऑटो मार्केट और पहले से चल रहे विकास कार्यों में लॉक है। इस बजट का अन्य जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। नए विकास कार्यों के लिए निगम के पास बजट नहीं है। आपको ही सरकार से बजट लेकर आना होगा। यह जवाब सुनकर मेयर दूसरे मुद्दों पर आ गए।
फरियादियों का प्राथमिकता से हो काम
मेयर ने निगमायुक्त नीरज कुमार से कहा, नगर निगम दफ्तर में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति खुश होकर वापस जाना चाहिए। मेरे पास कोई व्यक्ति शिकायत लेकर आता है और कहता है कि 10 चक्कर काटने के बाद भी मेरा काम नहीं हुआ तो इसका मतलब यह होगा कि निगम में सिस्टम ठीक नहीं है। कोशिश करें कि ऐसी स्थिति न बनें। कोई भी व्यक्ति समस्या लेकर आता है तो प्राथमिकता से समाधान करें।
कचरे के खुले प्वाइंटों को स्थायी रूप से खत्म करने की योजना बनाएं
मेयर पोपली ने स्वच्छता शाखा व पार्षदों के साथ बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श किया। उन्होंने पार्षदों से उनके वार्ड में बने कचरा प्वाइंट के बारे में पूछा और इनकी सूची तैयार की। स्वच्छता शाखा को दो दिन में सभी कचरा प्वाइंट की सफाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कचरे के खुले प्वाइंटों को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए योजना तैयार करने को कहा।
डोर टू डोर कचरा उठाने में लगे कर्मचारियों से उठवाएं कचरे के ढेर
स्वच्छता शाखा के साथ बैठक में मेयर ने कहा, वार्ड 11 से 20 में डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने का काम फिर से पुरानी एजेंसी के पास आ गया है। चूंकि पिछले काफी दिनों से शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा हुई है और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। अब डोर टू डोर कचरा उठान में लगे कर्मचारियों से कचरे के ढेर उठवाए जाएं। यही नहीं अधिकारी इस तरह की योजना तैयार करें कि जिससे शहर में खुले में बने कचरा प्वाइंटों को खत्म किया जा सके।
पार्षदों से पूछे कचरे के प्वाइंट
मेयर ने सभी पार्षदों के साथ बैठक की और वार्डों में कचरे के प्वाइंट पूछे, जहां ढेर लगे हैं। सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में बने कचरे के ढेर वाले प्वाइंट गिनवाए। पार्षदों ने कहा, उनके वार्डों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। कई दिनों तक झाड़ू ही नहीं लगती। घरों से कचरे का भी उठान भी प्रतिदिन नहीं होता। वार्ड 2 के पार्षद मोहित सिंगल ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आधे एरिया में ही झाड़ू लगती है।
नगर पालिका कर्मचारी संघ ने किया अभिनंदन
नगर पालिका कर्मचारी संघ की हिसार इकाई ने मेयर प्रवीण पोपली का अभिनंदन किया। प्रधान सुरेन्द्र ने मेयर को पगड़ी पहनाई। उन्होंने कहा शहर की बेहतरी के लिए संघ आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। यह भी उम्मीद है कि आपके आने से कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। उपप्रधान धर्मपाल, सुरेन्द्र वर्मा, सचिव अनिल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र, वीरेन्द्र, पीरबक्श आदि मौजूद रहे।