{“_id”:”677ebf57981767051102d1f2″,”slug”:”chief-minister-will-discuss-pre-budget-with-progressive-farmers-and-agricultural-scientists-at-hau-today-hisar-news-c-21-hsr1020-541035-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: मुख्यमंत्री आज प्री-बजट पर एचएयू में प्रगतिशील किसानों व कृषि वैज्ञानिकों से करेंगे चर्चा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन एचएयू में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते।
हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एचएयू में प्री बजट पर कृषि वैज्ञानिकों व प्रगतिशील किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद बागवानी क्षेत्र से जुड़े एफपीओ से बातचीत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री एग्री टूरिज्म सेंटर फेस टू का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर कृषि, पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद रहेंगे। वहीं, सीएम की सुरक्षा के मद्देजनर जिलाधीश ने 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है।
Trending Videos
डीसी अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर यह परिचर्चा विशेष महत्वशाली रहेगी। एसडीएम ज्योति मित्तल ने बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में सीएम करीब 50 से अधिक किसानों से रूबरू होकर फीडबैक व सुझाव लेंगे।
एसपी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री के दौरे के चलते पुलिस अधीक्षक ने एएचयू में सुरक्षा प्रबंधों की जांच की। कार्यक्रम स्थल और आसपास के एरिया की जानकारी हासिल की। उन्होंने सभी डीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस ने एचएयू चार नंबर गेट व कार्यक्रम स्थल के पास बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
[ad_2]
Hisar News: मुख्यमंत्री आज प्री-बजट पर एचएयू में प्रगतिशील किसानों व कृषि वैज्ञानिकों से करेंगे चर्चा