{“_id”:”675ddaa200cf438471002cc5″,”slug”:”boxers-ready-to-show-their-punches-reached-hisar-hisar-news-c-21-hsr1020-524943-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: मुक्कों का दम दिखाने के लिए बॉक्सर तैयार, पहुंचे हिसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एचएयू हिसार के गिरी सेंटर में रविवार से होने वाली सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलने पहु
हिसार। एचएयू के गिरी सेंटर में रविवार से पांचवीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू होगी। चार दिवसीय चैंपियनशिप के लिए शनिवार शाम को प्रदेश भर से खिलाड़ी हिसार की जाट धर्मशाला में पहुंचना शुरू हो गए।
Trending Videos
रविवार सुबह 10 बजे मुकाबले शुरू होंगे। पहले दिन नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें हारने वाले बाॅक्सर बाहर हो जाएंगे। वहीं, 11 बजे राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था जाट धर्मशाला और खाने का इंतजाम गिरी सेंटर में ही किया गया है।
चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कई ओलंपियन और अर्जुन अवाॅर्डी आ रहे हैं। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पानू ने बताया कि 25 टीमें पहुंच चुकी हैं। चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू की ओर से किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में एचएयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर बीआर कांबोज, बीजेपी जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ. राजेंद्र कड़वासरा मौजूद रहेंगे।
[ad_2]
Hisar News: मुक्कों का दम दिखाने के लिए बॉक्सर तैयार, पहुंचे हिसार