in

Hisar News: मिट्टी रेतीली होने के कारण बचाव अभियान में आ रही परेशानी, निकालने के बाद फिर से कुएं में गिर रही Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार

Updated Mon, 07 Oct 2024 04:32 AM IST

Due to sandy soil, there is a problem in the rescue operation, after being pulled out, it is falling into the well again.

बिठमड़ा में मजदूर को बचाने के लिए अ​भियान चलाते कर्मी।

Trending Videos



हिसार। बिठमड़ा गांव के पास नहर के नजदीक कुआं खोदने समय मिट्टी का तोंदा खिसकने से नीचे दबे मजदूर रमेश की तीसरे दिन भी तलाश जारी रही। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने दिनभर बचाव अभियान चलाया। मिट्टी रेतीली होने के कारण मजदूर को बाहर निकालने में परेशानी आ रही है। जितनी मिट्टी हटाई जाती है, उससे ज्यादा मिट्टी दोबारा से खिसक कर कुएं के अंदर गिर रही है।

Trending Videos

इस कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। गुरुग्राम से आई एनडीआरएफ की टीम कुएं से हाथों से मिट्टी हटाने में जुटी है। टीम को अंदेशा है कि करीब 52 फीट की गहराई पर मजदूर हो सकता है। रविवार रात तक भी बचाव कार्य जारी था। स्थानीय ग्रामीण व पुलिस एनडीआरएफ की टीम का सहयोग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पोकलेन की मदद से 45 फीट के करीब कुएं की खोदाई की गई। उसके बाद पोकलेन मशीन से खोदाई को बंद कर दिया, क्योंकि रेतीली मिट्टी होने के कारण खोदाई करते समय चारों तरफ की मिट्टी दोबारा से कुएं के अंदर गिर रही है। इससे राहत कार्य में बाधा आ रही थी। अब टीम के सदस्य कुएं में उतरे है और हाथों से मिट्टी को हटा कर कट्टों में डालकर उसे बाहर भेज रहे हैं। रविवार दिन भर ऐसा ही चलता रहा। अभी तक मजदूर रमेश का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं ट्रैक्टरों के जरिए कुएं के आसपास की मिट्टी को हटाया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

बिठमड़ा गांव में शुक्रवार को नहर के पास कुछ मजदूरों ने कुआं खोदने का ठेका लिया था। इसके तहत मजदूरों ने कुआं खोदने का काम शुरू किया। जब रतिया के गुलरवाला गांव निवासी रमेश कुएं के अंदर से मिट्टी बाहर निकाल रहा था तो इसी बीच मिट्टी का तोंदा खिसक कर कुएं में गिर गया, जिससे रमेश करीब 52 फीट की गहराई में मिट्टी के नीचे दब गया। बाकी मजदूरों ने इस बारे में ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से मिट्टी निकालने का काम शुरू किया था। पहले दिन 20 फीट तक खोदाई गई थी। शनिवार को 40 फीट तक खोदाई की गई। रविवार को पांच से छह फीट और खोदाई की गई।

[ad_2]
Hisar News: मिट्टी रेतीली होने के कारण बचाव अभियान में आ रही परेशानी, निकालने के बाद फिर से कुएं में गिर रही

इजरायल ने गाजा और साउथ लेबनान में बमबारी तेज की: हमले में 19 फिलिस्तीनी मारे गए; हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे Today World News

Bhiwani News: अव्वल रहे लोहारू हलके के मतदाता, किया 79.66 फीसदी मतदान Latest Haryana News