{“_id”:”6792964c6a3455ba0a0b5faa”,”slug”:”the-task-of-searching-for-the-missing-girl-was-handed-over-to-the-anti-human-trafficking-unit-hisar-news-c-21-hsr1020-550982-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: मानव तस्करी निरोधक इकाई को सौंपा लापता बिटिया की तलाश का जिम्मा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिटिया की तलाश के लिए शहर में प्रदर्शन करते जनसंगठन। संवाद
हिसार। आजाद नगर की गीता कॉलोनी से करीब चार माह पहले घर से लापता किशोरी हर्षिता को तलाशने का जिम्मा अब हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच की मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) को सौंप दिया है। इस मामले में 19 जनवरी से गठित एसआईटी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं, वीरवार को लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे पीड़ित परिवार के समर्थन में स्वर्णकार समाज व अन्य जनसंगठनों ने लघु सचिवालय तक कैंडल मार्च निकालकर सीबीआई जांच की मांग की।
Trending Videos
बिटिया की तलाश के लिए सुनील सोनी, उनकी पत्नी रागनी और दोनों बेटे तीसरी बार धरने पर बैठे हैं। इनके समर्थन में दोपहर में स्वर्णकार समाज और अन्य जन संगठनों के सदस्यों ने एडीजीपी कार्यालय से लघु सचिवालय तक हाथों में मोमबत्तियां लेकर मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हर्षिता को तलाशने की मांग उठाई। प्रदर्शन में शामिल स्वर्णकार समाज के छत्रपाल सोनी, मधु, नरेश, अशोक, सुरेश सोनी, भूप सिंह और बेटी के पिता सुनील सोनी ने कहा कि 29 सितंबर की सुबह 6 बजे हर्षिता घर से गायब हुई थी। इसके बाद आजाद नगर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। गौरतलब है कि गत 19 जनवरी को सीएम ने इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे। वहीं, इस मामले में पीड़ित परिवार से रिश्वत मांगने के आरोप में महिला एएसआई को लाइन हाजिर किया जा चुका है। सुनील सोनी ने कहा, एसआईटी गठित हुए 14 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस कुछ खास नहीं कर पाई है।
—
किशोरी को तलाशने के मामले की जांच अब स्टेट क्राइम ब्रांच की मानव तस्करी निरोधक इकाई को सौंपी है। एसआईटी द्वारा अब तक की गई जांच का रिकॉर्ड भी एएचटीयू को सौंप दिया जाएगा। – कलमजीत सिंह, डीएसपी व एसआईटी प्रभारी
[ad_2]
Hisar News: मानव तस्करी निरोधक इकाई को सौंपा लापता बिटिया की तलाश का जिम्मा