in

Hisar News: माता-पिता के साथ भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, भाजपा के दिग्गज रहे दूर Latest Haryana News

Hisar News: माता-पिता के साथ भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, भाजपा के दिग्गज रहे दूर  Latest Haryana News

[ad_1]

आदमपुर (हिसार)। पूर्व सीएम चौधरी चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई ने आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर की पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, नलवा से प्रत्याशी रणधीर पनिहार उपस्थित रहे। उनके नामांकन में भाजपा का कोई दिग्गज नजर नहीं आया।

Trending Videos

आदमपुर सीट पर 1968 से आज तक चौधरी भजनलाल का परिवार ही जीतता रहा है। इस सीट पर चौधरी भजनलाल 9 बार, उनकी पत्नी जसमा देवी एक बार, बेटे कुलदीप बिश्नोई 4 बार, पुत्रवधू रेणुका बिश्नोई एक बार, भव्य बिश्नोई 1 बार विधायक बन चुके हैं। चौधरी भजनलाल परिवार इस सीट पर 16 बार से लगातार चुनाव जीत रहा है।

दो साल में भव्य बिश्नोई की संपत्ति घटी

हिसार। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते एवं भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की इनकम शादी के बाद बढ़ने के बजाय घट गई है। भव्य 2022 में 7 करोड़ 35 लाख की संपत्ति के मालिक थे, अब यह संपत्ति घटकर 6.96 करोड़ रह गई है। भव्य ने 2022 में आदमपुर से चुनाव लड़ा, तब वह अविवाहित थे। अब उनकी शादी हो चुकी है। हालांकि उनकी पत्नी परी बिश्नोई की आय दोगुनी हो चुकी है। इससे पहले, पूर्व सीएम चौधरी चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

भव्य के नाम से कोई गाड़ी या हथियार नहीं है। उनकी पत्नी परी बिश्नोई की संपत्ति शादी के पहले साल 2020-21 में 2.74 लाख थी। 2021-22 में बढ़कर 7.90 लाख की हो गई। 2023 में यह 15.9 लाख रुपये हो गई थी। परी के पास संपत्ति के नाम पर केवल सोने के गहने हैं, जिसमें 5 लाख की कीमत के गहने व 1.70 लाख नकद हैं।

नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार भव्य बिश्नोई के पास 1,90,000 रुपये नकद, 1,59,39,635 रुपये का बैंक खातों डिपॉजिट व चल-अचल संपत्ति, 32,00,649 बॉंड्स, म्यूचुअल फंड व शेयर, 2,96,00,591 का ऋण, एक करोड़ की ज्वेलरी है। उपचुनाव में 2022 में दिए हलफनामा में अपनी आय 23,04,110 रुपये बताई थी। उसके पास उस समय चार लाख रुपये कैश सहित कुल 7,35,10,653 रुपये की संपत्ति थी। भव्य के पास अचल संपत्ति नहीं है।

1.56 करोड़ की है देनदारी

भव्य पर 1,56,37,530 रुपये की देनदारियां बकाया है। भव्य ने सरकार को करीब 11,19,308 रुपये की जीएसटी अदा करनी है। भव्य की मौजूदा समय में भी जीएसटी बकाया है। भव्य बिश्नोई की सालाना आय 25.98 लाख है। उनकी पत्नी की आय 15.09 लाख रुपये है। भव्य के पास कैश 1.90 लाख रुपये तो वहीं पत्नी के पास 1.70 लाख रुपये कैश है। भव्य के पास 32 लाख के शेयर भी हैं। इसके अलावा भव्य ने 2.96 करोड़ का लोन ले रखा है। भव्य ने कमाई से कई गुना अधिक लोन लिया हुआ है।

2.95 करोड़ का लोन ले रखा है

भव्य के पास 1 करोड़ और पत्नी के पास करीब 5 लाख की ज्वेलरी है। भव्य की कुल चल-अचल संपत्ति 6.96 करोड़ है जबकि पत्नी की 6.90 लाख की संपत्ति है। भव्य के पास ग्रेटर नोएडा में अंसल प्लाजा में संपत्ति है, जिसकी मार्केट वैल्यू एक करोड़ है। भव्य ने आदमपुर के एमएस सर्विस स्टेशन को 2.95 करोड़ का लोन लिया है। भव्य बिश्नोई ने 2019 में हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय कुल संपत्ति 3,82,22,775 रुपये की थी।

[ad_2]
Hisar News: माता-पिता के साथ भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, भाजपा के दिग्गज रहे दूर

Amazon पर आई Electronics Festive Sale, 75% डिस्काउंट में खरीदें कई प्रोडक्ट – India TV Hindi Today Tech News

Amazon पर आई Electronics Festive Sale, 75% डिस्काउंट में खरीदें कई प्रोडक्ट – India TV Hindi Today Tech News

Fatehabad News: नशा पकड़वाने आए दल पर हमला, गाड़ी तोड़ी  Haryana Circle News

Fatehabad News: नशा पकड़वाने आए दल पर हमला, गाड़ी तोड़ी Haryana Circle News