{“_id”:”6792960b05803a61180973bd”,”slug”:”a-monkey-bit-a-girl-who-had-gone-to-the-anganwadi-with-her-mother-hisar-news-c-21-hsr1020-551114-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: मां के साथ आंगनबाड़ी में गई बच्ची को बंदर ने काटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मां की गोद में घायल दिव्या।
हिसार। मिलगेट क्षेत्र में मां के साथ आंगनबाड़ी में गई 6 साल की बच्ची के हाथ पर बंदर ने काट लिया। इसके बाद बच्ची को नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मरहमी पट्टी की और रेबीज का टीका लगाया। महिला ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी कई लोगों पर बंदर हमला कर चुके हैं। महिला ने बताया कि वह सुबह बेटी दिव्या को लेकर किसी काम से आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। इस दौरान बेटी वहां खेलने लगी। कुछ देर में एक बंदर आया और बेटी के हाथ पर दांतों से काट लिया। दिव्या के चिल्लाने पर वह दौड़कर आई और बंदर से छुड़वाया।
Trending Videos
ठेकेदार ने शहर से पकड़े 102 बंदर
उधर, नगर निगम के ठेकेदार ने शहर से अभी तक 102 बंदर पकड़े हैं। ये बंदर आजाद नगर, सेक्टर 9-11, अर्बन एस्टेट टू, मिल गेट व सेक्टर 14 से पकड़े गए हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक इन बंदरों को नूंह के फिरोजपुर झिरका के जंगलों में छोड़ा जा रहा है।
[ad_2]
Hisar News: मां के साथ आंगनबाड़ी में गई बच्ची को बंदर ने काटा