[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 24 Aug 2024 04:42 AM IST
मंडी आदमपुर। आदमपुर के एक गांव में महिला मजदूर से छेड़छाड़ और उसकी बच्ची से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने ढाणी सीसवाल निवासी राजेंद्र उर्फ पप्पू पटवारी व भीम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उन्होंने आरोपी भीम सिंह की पांच एकड़ में से चौथे हिस्से में जीरी व एक एकड़ में सब्जी की खेती की काश्त कर रखी थी। खेत मालिक ने महिला व उसके परिवार से बीच में ही बिना हिसाब-किताब किए खेती छुड़वा ली। इस बारे में श्रम कोर्ट में शिकायत दी थी। इससे आरोपी रंजिश रखने लगा।
महिला ने बताया कि 15 अगस्त को उसकी 12 साल की बेटी स्कूल से घर आ रही थी। रास्ते में आरोपी ने बच्ची से मारपीट की। आरोप है कि जब पति काम पर गया तो उक्त दोनों आरोपी उसे नरमे के खेत में ले गए और प्राइवेट अंगों को छुआ व कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
[ad_2]
Hisar News: महिला मजदूर से छेड़छाड़ और बच्ची से मारपीट करने पर दो लोगों पर केस दर्ज