in

Hisar News: मसुुदपुर के युवक ने की आत्महत्या, होटल मालिकों के किस्त न भरने से था परेशान Latest Haryana News

Hisar News: मसुुदपुर के युवक ने की आत्महत्या, होटल मालिकों के किस्त न भरने से था परेशान  Latest Haryana News

[ad_1]

हांसी (हिसार)। गांव मसुदपुर में युवक अमन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अमन के पिता की शिकायत पर बरवाला के दो होटलों के चार मालिकों पर मामला दर्ज किया है। इन होटल मालिकों ने अमन के नाम पर फोन, वाशिंग मशीन, स्कूटी व चार मोटरसाइकल किस्त पर ले रखी थी। किस्त न भरने के कारण अमन मानसिक रूप से परेशान था।

Trending Videos

शिकायत में मसुदपुर निवासी रामचंद्र ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राकेश विवाहित है। छोटा बेटा 19 वर्षीय अमन अविवाहित है। अमन करीब डेढ़ वर्ष साल से बरवाला के मन्नत होटल व पूजा होटल में काम करता था। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली की अमन ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और वह गांव के जोहड़ के गुमाण के अंदर पड़ा है।

सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर गए। वहां से अमन को घर पर ले आए। जिसके बाद उसे हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां रास्ते में अमन ने उन्हें बताया कि उसके जहरीला पदार्थ खाने का कारण उसके बरवाला के साथी हैं। जो पूजा होटल मालिक सुमित व सौरभ हैं। सौरभ ने उसके बेटे के नाम एक वाशिंग मशीन व एक फोन किस्तों पर ले रखा है। मन्नत होटल मालिक अनिल कुंडू, केपी कुंडू ने अमन के नाम से स्कूटी ले रखी है। इसके अलावा चार मोटरसाइकल भी इन्हीं ने किस्तों पर ले रखे हैं, लेकिन वह किस्त नहीं भरते।

अमन ने बार-बार किस्त भरने के लिए सौरभ व केपी कुंडू को कहा था, लेकिन सभी ने किस्त नहीं भरी। अमन ने इस बारे में अपनी मां पूनम को भी बताया था। रामचंद्र ने बताया कि निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई। उनके अनुसार अमन की आत्महत्या करने का कारण सुमित, सौरभ, केपी कुंडू, अनिल कुंडू हैं। इनसे परेशान व प्रताड़ित होने पर अमन ने जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ मामला धारा 108 व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

मृतक के पिता की शिकायत पर बरवाला के चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। चारों वहां उन होटल पर अक्सर आते रहते थे। मामले में छानबीन कर रहे हैं। – कुलदीप, एएसआई, सदर थाना।

[ad_2]
Hisar News: मसुुदपुर के युवक ने की आत्महत्या, होटल मालिकों के किस्त न भरने से था परेशान

इजराइली नागरिकों गोली मारकर हत्या, भड़का PM नेतन्याहू का गुस्सा – India TV Hindi Today World News

इजराइली नागरिकों गोली मारकर हत्या, भड़का PM नेतन्याहू का गुस्सा – India TV Hindi Today World News

पीरियड्स आने से पहले क्या आपको भी होने लगती है कब्ज की समस्या तो जान लीजिए क्या है दिक्कत? Health Updates

पीरियड्स आने से पहले क्या आपको भी होने लगती है कब्ज की समस्या तो जान लीजिए क्या है दिक्कत? Health Updates