फतेहाबाद। हिसार-सिरसा रोड पर मताना मोड़ के पास शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्राला व ट्रक आपस में भिड़ गए। इनकी चपेट में मोटरसाइकिल सवार तीन महिलाएं आ गई। हादसे में ट्रैक्टर का हिस्सा टूट गया और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मौसी-भांजी समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे का कारण अचानक गांव मताना की तरफ से ट्रैक्टर-ट्रॉली आने के बाद ट्राला व ट्रक के अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
घायल मोटरसाइकिल सवार अशोक नगर निवासी अमनदीप कौर, उसकी मौसी गांव एमपीरोही निवासी हरबंस कौर व सुखविंद्र कौर और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक डिंगमंडी निवासी राजकुमार को नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया। घायल अमनदीप कौर व राजकुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी प्रहलाद राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। गनीमत ये रही कि ट्राला बिजली के खंभे से नहीं टकराया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मामले के मुताबिक गांव मताना में डिंग मंडी निवासी राजकुमार ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंट छोड़कर आ रहा था। जब मताना मोड़ के पास पहुंचा तो फतेहाबाद से एक ट्रक हिसार की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब मताना से ट्रैक्टर-ट्राॅली हिसार-सिरसा रोड पर पहुंची तो फतेहाबाद से जा रहा ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का एक हिस्सा टूट गया। हिसार की तरफ से आ रहे ट्राला अनियंत्रित हो गया और टक्कर मारते हुए पुलिस लाइन की चहारदीवारी में जा लगा। ट्रक के आगे मोटरसाइकिल जा रहा था और तीन महिलाएं सवार थीं। ट्रक अनियंत्रित होने के बाद मोटरसाइकिल से टकरा गया था। अशोक नगर निवासी अमनदीप कौर मोटरसाइकिल चला रही थी। उसके साथ उसकी मौसी सुखविंद्र व मौसी की बेटी हरबंस कौर साथ थी। अमनदीप कौर दोनों को बस स्टैंड छोड़ने के लिए जा रही थी।
डिवाइडर होता तो टल सकता था हादसा
मताना मोड़ के सामने अगर डिवाइडर होता तो बड़ा हादसा होने से टल सकता था। हिसार-सिरसा रोड पर बना डिवाइडर मताना मोड़ से पहले ही खत्म हो जाता है। गांव मताना की तरफ से तेज रफ्तार आने वाले वाहन फतेहाबाद की तरफ मुड़ते समय सिरसा रोड की तरफ चले जाते हैं जिससे फतेहाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों से टक्कर का अंदेशा रहता है।
मताना मोड़ पर सुबह हादसा हुआ है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, उनकी हालत स्थिर है। मामले की फिलहाल जांच की जा रही है।
– प्रहलाद राय, शहर थाना प्रभारी
Hisar News: मताना मोड़ के पास तीन वाहन भिड़े, मौसी-भांजी समेत चार लोग घायल