in

Hisar News: मतदान में हम आए अव्वल… Latest Haryana News

Hisar News: मतदान में हम आए अव्वल…  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। शनिवार को हुए मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। खासकर मतदान बूथों पर सुबह सवेरे लाइन में सबसे पहले पहुंचकर व सबसे पहले मतदान करने वालों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी व जोश नजर आया। अमर उजाला संवाददाताओं ने ऐसे ही मतदाताओं से बातचीत कर उनका अनुभव साझा किया। खास बात यह रही कि इन मतदाताओं में ज्यादातर 60 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के मतदाता थे।

Trending Videos

5 साल के दौरान नगर निगम में काम न होने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मुद्दे को लेकर मैंने मतदान किया है।- प्रो. सत्यनारायण, निवासी, प्रीति नगर, बूथ नंबर 91, हिसार

लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ता है। हलके को ऐसे विधायक की जरूरत है जो न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाए, बल्कि विकास कार्य भी करवाए। मैंने इसी मुद्दे को लेकर अपना वोट डाला है। – जोगीराम, निवासी, शास्त्री नगर, बूथ नंबर 63, नलवा

आज के दिन हर कोई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान है। न सड़कें सही है और न ही सीवर व्यवस्था दुरुस्त है और न ही साफ-सफाई है और न ही शिक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। मैंने इन्हीं मुद्दों को लेकर मतदान किया है। – सरदारी लाल, निवासी, मोरी गेट, बूथ नंबर 20, हिसार

आज सड़कें गड्ढों में तबदील हो चुकी हैं। रोजाना हादसे हो रहे हैं। सड़कों पर बेसहारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही हैं। इन मुद्दों को लेकर मैंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। – कमल कांत, निवासी, उत्तम नगर, बूथ नंबर 52, हिसार

शहर की समस्याओं को लेकर मैंने अपने वोट डाला है। पहले मतदान फिर जलपान का नारे पर अमल करते हुए मैंने पहले मतदान किया है। मुझे खुशी है कि मैंने अपना फर्ज पूरी जिम्मेदारी से निभाया है। – राजकिशन शर्मा, निवासी, अर्बन एस्टेट टू, बूथ नंबर 106, हिसार

मैं हर बार वोट पार्टी को देखकर देता हूं। जिस पार्टी का घोषणा मुझे ठीक लगता है, उसे अपना वोट देता हूं। इस बार भी मैंने ऐसा ही किया है। आरएस मलिक, निवासी, अर्बन एस्टेट टू, बूथ नंबर 107, हिसार।

[ad_2]
Hisar News: मतदान में हम आए अव्वल…

#
Rohtak News: कांग्रेस प्रत्याशी के पिता व पूर्व विधायक पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, हजपा प्रत्याशी व पीएसओ के कपड़े फटे  Latest Haryana News

Rohtak News: कांग्रेस प्रत्याशी के पिता व पूर्व विधायक पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, हजपा प्रत्याशी व पीएसओ के कपड़े फटे Latest Haryana News

Rohtak News: उपायुक्त की पत्नी डॉ. लवलीन कौर ने किया मतदान  Latest Haryana News

Rohtak News: उपायुक्त की पत्नी डॉ. लवलीन कौर ने किया मतदान Latest Haryana News