in

Hisar News: मतदाता सूची पर आईं 63 आपत्तियां, आज से होगा समाधान Latest Haryana News

Hisar News: मतदाता सूची पर आईं 63 आपत्तियां, आज से होगा समाधान  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। नगर निगम चुनाव को लेकर निगम प्रशासन की तरफ से जारी की गई वार्ड वाइज मतदाता सूची पर 63 आपत्तियां आई हैं। अब वीरवार से इन आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। 4 जनवरी तक सक्षम अधिकारियों को इन आपत्तियों का निपटान करना होगा।

Trending Videos

बता दें कि नगर निगम ने 24 दिसंबर को वार्डवाइज मतदाता सूची तैयार कर उसे जिला प्रशासन की वेबसाइट www.hisar.gov.in पर अपलोड कर दिया था। इसके अलावा इन सूचियों को रिवाइजिंग अथॉरिटी व सहायक रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालयों में रखवा दिया था। आमजन को इस सूची पर अपने आपत्ति व दावे जमा करवाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था। इस बार निगम चुनाव को लेकर 238 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर करीब 2.68 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

वार्ड 6 से 10 में आईं सबसे ज्यादा 56 आपत्तियां

इस दौरान सभी 20 वार्डों के लिए कुल 63 आपत्तियां आई हैं। इनमें सबसे ज्यादा वार्ड 6 से 10 के लिए 56 आपत्तियां जमा हुई हैं, जिनमें 44 आपत्तियां व्यक्तिगत व 12 आपत्तियां सामूहिक है। इसके अलावा वार्ड 1 से 5 में 3 आपत्तियां और वार्ड 11 से 15 व वार्ड 16 से 20 में 2-2 आपत्तियां आई हैं। उपायुक्त ने निगम चुनाव को लेकर एसडीएम हिसार को रिवाइजिंग अथॉरिटी नियुक्त किया हैं। इसी तरह वार्ड 1-5 के लिए जिला राजस्व अधिकारी, वार्ड 6-10 के लिए तहसीलदार हिसार, वार्ड 11-15 के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी-1, वार्ड 16-20 के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी-2 को सहायक रिवाइजिंग अथॉरिटी नियुक्त किया है।

यह रहेगा आगामी शेड्यूल

हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 4 जनवरी दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारी निपटान करेंगे। इसके बाद भी अगर किसी मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 8 जनवरी तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 11 जनवरी तक करना होगा। इसके बाद 15 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव कराए जाएंगे।

[ad_2]
Hisar News: मतदाता सूची पर आईं 63 आपत्तियां, आज से होगा समाधान

Bhiwani News: सालाना बिजली खपत 1,800 यूनिट होने पर 3,600 रुपये भरकर माफ करवा सकते हैं बकाया बिल Latest Haryana News

Bhiwani News: सालाना बिजली खपत 1,800 यूनिट होने पर 3,600 रुपये भरकर माफ करवा सकते हैं बकाया बिल Latest Haryana News

Sirsa News: तीन गांवों में चोरों ने स्टार्टर, बाइक और इंजन किए चोरी, मामला दर्ज Latest Haryana News

Sirsa News: तीन गांवों में चोरों ने स्टार्टर, बाइक और इंजन किए चोरी, मामला दर्ज Latest Haryana News