[ad_1]
उकलाना में मकान में चोरी की वारदात के बाद बिखरा सामान। स्रोत जागरूक पाठक
हिसार। उकलाना की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दिनदहाड़े चोर मकान के ताले तोड़कर करीब 15 तोला सोना और 55 हजार रुपये ले गए। पुलिस ने सुदेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी सुदेश कुमार ने बताया कि 23 जनवरी सुबह 9 बजे वह अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया था। दोपहर बाद करीब 3 बजे बच्चे स्कूल से लौटे तो कमरे और अलमारी के ताले टूटे मिले। घर से करीब 55 हजार रुपये, सोने की चेन, 2.50 तोला की लेडीज बजनी, 1 तोला का मंगलसूत्र, 1 तोला का लॉकेट, 8 जोड़ी कान के टॉप्स (6 तोले), 8 अंगूठियां (4 तोले), 3 नाक की तीली, एक जोड़ी बाली, चांदी की चेन, 5 जोड़ी पायल, 6 अंगूठियां, चांदी का हार, एक टीका के अलावा 50 रुपये, 20 रुपये और 10 रुपये की गड्डियां गायब मिलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
[ad_2]
Hisar News: मकान से 15 तोला सोना और 55 हजार रुपये चोरी