Hisar News: मंत्री विज के 136 दिन पहले दिए आदेश पर आगमन से एक दिन पहले अमल


हिसार। स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री अनिज विज शुक्रवार को हिसार के लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंच रहे हैं। उसके आगमन की सूचना पर 136 दिन बाद आदेश पर बुधवार को अमल हुआ है। जनवरी माह में गृहमंत्री ने एक शिकायत पर दी हिसार स्कॉलर सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड की प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। अब बुधवार को सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार ने दी हिसार स्कॉलर सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड की प्रधान कपिला के खिलाफ कागजात मुहैया न करवाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।

इसके अलावा गृह मंत्री ने 136 दिन पहले ली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सहायक रजिस्ट्रार व हांसी के नायब तहसीलदार को निलंबित करने और यह एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। इन तीनों आदेश पर तीन माह तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गृह मंत्री ने इस बैठक को औचित्यहीन बनाते हुए बैठक न लेने के बारे में मुख्य सचिव को पत्र तक लिखा था। हालांकि इसके बाद हांसी के नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया तो गृह मंत्री ने बैठक के लिए 9 जून का समय दे दिया। अब आजाद नगर थाना पुलिस ने सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार संदीप खट्टर की शिकायत पर हिसार स्कॉलर सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड की प्रधान कपिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया है।

बैठक में 12 शिकायतें सुनी गई थीं

मामले के अनुसार पांच माह पहले 13 जनवरी, 2023 को हुई हिसार की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कुल 12 शिकायतों पर सुनवाई की थी। दी हिसार स्कॉलर हाउस बिल्डिंग सोसायटी द्वारा एक प्लॉट के कई आबंटन की शिकायत की जांच के दौरान पुलिस द्वारा सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार पर रिकॉर्ड न देने की शिकायत पर गृह मंत्री ने सहायक रजिस्ट्रार संदीप को निलंबित करने और मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद सहायक रजिस्ट्रार ने इस आदेश के खिलाफ सहायक रजिस्ट्रार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्थगन आदेश ले लिया।

आदेशों पर कार्रवाई नहीं होने पर 18 अप्रैल को मुख्य सचिव को लिखा था पत्र

बैठक में गृह मंत्री अनिल विज ने हांसी के नायब तहसीलदार जयवीर को निलंबित किए के भी आदेश दिए थे। इस मामले में हांसी निवासी अशोक कुमार की दी आदर्श सहकारी एनएटीसी समिति पर रुपये हड़प कर प्लॉट नाम न करवाने और हांसी के नायब तहसीलदार जयवीर द्वारा उसकी रजिस्ट्री दूसरे के नाम करने की शिकायत की थी। गृह मंत्री के आदेश पर करीब तीन माह तक कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने गत 18 अप्रैल को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि वे भविष्य में यह बैठक नहीं लेंगे। उनका स्पष्ट रुख था कि जब तक बैठक में लिए गए सभी फैसलों पर कार्यवाही नहीं हो जाती, वे यह बैठक नहीं लेंगे। गृह मंत्री की इस चिट्ठी के बाद गत 24 अप्रैल को नायब तहसीलदार जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद अब मंत्रीजी मान गए हैं और करीब पांच माह बाद अब आगामी 9 जून को हिसार में फिर से समिति की बैठक लेंगे।

.


What do you think?

Rewari News: प्रोफेसर पर लगाए आरोप झूठे, पुलिस ने दी क्लीन चिट

Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू