[ad_1]
पंघाल गांव में जनता को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।
बरवाला। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव राजली, पंघाल, ढाणी खान बहादुर और ढाणी मीरदाद पहुंचे और आमजन की समस्याओं के निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र को हमेशा पूरा करते हुए आई है। उन्होंने गांव पंघाल की सिहाग चौपाल व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये जबकि बैकवर्ड चौपाल के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा गांव के जलघर में बनाए गए वाटर टैंक की शिकायत पर अधिकारियों को शनिवार तक इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। गांव ढाणी खान बहादुर में गांव में एससी और बीसी चौपाल के लिए 8-8 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। बिजली विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि जर्जर खंभों व तारों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। गांव ढाणी मीरदाद मे नई धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर एसीयूटी कनिका गोयल, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मुनीष गोयल, तहसीलदार रविंद्र, पार्षद मनोहर, दलबीर धीरणवास, सरपंच सुनीता रानी, सरपंच मोनिका, सरपंच विजय, सरपंच रमेश सैनी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: मंत्री रणबीर गंगवा ने की गांव पंघाल की तीन चाैपालों के लिए 17 लाख रुपये देने की घोषणा