{“_id”:”67607e363f6817cdc30145a7″,”slug”:”cash-stolen-along-with-jewelery-worth-lakhs-of-rupees-in-mandi-saniyan-hisar-news-c-21-hsr1020-526209-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: मंडी सैनियान में लाखों रुपये के गहने सहित नकदी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 17 Dec 2024 12:54 AM IST
हांसी। मंडी सैनियान में चोरों ने एक मकान से छह तोले सोने के गहने व 38 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी के समय मकान मालिक परिवार सहित हिसार में एक विवाह समारोह में शिरकत करने गया था। वापस आया तो चोरी का पता लगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में मंडी सैनियान निवासी दिनेश ने बताया कि वह रविवार सुबह 11 बजे हिसार में एक शादी समारोह में गए हुए थे। जब वह सोमवार सुबह पौने नौ बजे वापस आए तो घर पर आकर देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। चोर वहां से सोने की दो चेन, एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की चूड़ियां व 5 चांदी की पाजेब चोरी करके लिए गए। कुल छह तोले सोना चोरी हुआ। इसके अलावा घर में रखे करीब 38 हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। संवाद
[ad_2]
Hisar News: मंडी सैनियान में लाखों रुपये के गहने सहित नकदी चोरी