in

Hisar News: भ्रष्टाचार की लीपापोती से दाैलतपुर-खेदड़ सड़क निर्माण पूरा होने से पहले ही उखड़ी, लोकनिर्माण मंत्री के गृह जिले में 4 माह में भ्रष्टाचार का सातवां मामला Latest Haryana News

Hisar News: भ्रष्टाचार की लीपापोती से दाैलतपुर-खेदड़ सड़क निर्माण पूरा होने से पहले ही उखड़ी, लोकनिर्माण मंत्री के गृह जिले में 4 माह में भ्रष्टाचार का सातवां मामला  Latest Haryana News

[ad_1]


दौलतपुर-खेदड़ सड़क उखड़ी हुई। 

हिसार। लोकनिर्माण मंत्री के गृह जिले में सड़कों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। चार माह में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का सातवां मामले सामने आया है।

Trending Videos

दौलतपुर से खेदड़ तक की सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही उखड़ गई और अधिकारी इस पर बार-बार पैचवर्क करवाकर अपनी गलती छुपाने में जुटे हैं। दौलतपुर से खेदड़ तक सड़क की लंबाई करीब 9 किलोमीटर है। इस रोड के निर्माण पर करीब 3.50 करोड़ रुपये की लागत आई है।

दौलतपुर निवासी चंद्रप्रकाश लांबा, साधुराम, प्रताप आदि ने बताया कि यह रोड दौलतपुर से खेदड़ जाती है। अभी दो माह पहले ही यह रोड बनकर तैयार हुई है। निर्माण के दौरान रोड को भी चौड़ा भी किया गया है। मगर अभी भी यह रोड टूटने लगी है। विभाग की तरफ से कुछ दिन पहले ही पैचवर्क भी किया गया, लेकिन वह भी उखड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खेदड़ व दौलतपुर के अलावा कई गांवों के लोग इस रोड का आवागमन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

[ad_2]
Hisar News: भ्रष्टाचार की लीपापोती से दाैलतपुर-खेदड़ सड़क निर्माण पूरा होने से पहले ही उखड़ी, लोकनिर्माण मंत्री के गृह जिले में 4 माह में भ्रष्टाचार का सातवां मामला

भाषा समग्र उन्नति का आधार: वीरेंद्र जांगिड़  haryanacircle.com

भाषा समग्र उन्नति का आधार: वीरेंद्र जांगिड़ haryanacircle.com

मासिक धर्म के दौरान घबराएं नहीं : ज्योति अग्रवाल  haryanacircle.com

मासिक धर्म के दौरान घबराएं नहीं : ज्योति अग्रवाल haryanacircle.com