{“_id”:”6780196e0b2e8ff8150f7954″,”slug”:”bhim-army-waved-black-flags-hisar-news-c-21-hsr1007-541918-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: भीम आर्मी ने लहराए काले झंडे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
एचएयू के गेट नंबर चार के सामने लगे बैनर पर लगी सीएम की फोटो पर जूता मारते भीम आर्मी के सदस्य।
हिसार। भीम आर्मी के सदस्यों ने वीरवार को एचएयू के गेट नंबर चार के सामने जिला महासचिव अमित जाटव के साथ मारपीट करने के आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने काले झंडे लहराए। पुलिस ने भीम आर्मी के सदस्यों को सीएम नायब सिंह सैनी से मिलने से रोका तो काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस हुई। इसके बाद उन्होंने एचएयू के गेट पर रोष जताया।
#
Trending Videos
वहीं, पुलिस का कहना है कि उक्त मामले में तीन आरोपी एसपीओ राजेश, होमगार्ड विकास और बसाऊ को गिरफ्तार किया जा चुका है और अदालत में चालान भी पेश कर चुके हैं। एडवोकेट संतलाल आंबेडकर ने कहा कि संगठन के सदस्यों को सीएम से मिलने से रोका गया, जबकि बुधवार को उपायुक्त को पत्र देकर सीएम से मुलाकात का समय मांगा था। इस अवसर पर जयवीर गोदारा, सुरेंद्र इंदल, सुधीर सातरोड़, कमल देशवाल आदि मौजूद रहे।