[ad_1]
हांसी। फर्जी मतदान को लेकर शनिवार को गांव कुंभा व भाटोल रांगडान में हंगामा हुआ। भाटोल रांगडान में अंगुली पर स्याही लगा हुआ एक व्यक्ति मतदान करने पहुंचा। बूथ एजेंट ने विरोध किया तो उसे बाहर कर दिया गया। वहीं कुंभा में घूंघट निकालकर मतदान करने आई महिलाओं के चेहरे देखने को लेकर दो उम्मीदवारों के एजेंटों में हंगामा हुआ। भाटोल रांगडान में दोपहर करीब ढाई बजे एक व्यक्ति मतदान करने पहुंचा।
बूथ एजेंटों ने देखा की उसकी अंगुली पर पहले से स्याही लगी हुई थी। इसको लेकर वहां हंगामा हुआ। हंगामे के बाद उस व्यक्ति को वहां से बाहर भेज दिया गया। शाम करीब साढ़े चार बजे कुंभा में भी हंगामा हुआ। यहां एक उम्मीदवार के एजेंट ने घूंघट में आ रही महिलाओं के चेहरे मिलान करने के लिए घूंघट हटाने की बात कही। इस पर दूसरे उम्मीदवार के एजेंट ने महिला मतदाताओं की पहचान के लिए महिला एजेंट को बूथ में बैठाने को कहा। इस पर हंगामा हो गया। सूचना मिलन पर पुलिस भी पहुंच गई थी, लेकिन तब तक मामला शांत हो गया। डीएसपी हेडक्वार्टर रविंद्र सांगवान ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ। न ही कोई शिकायत मुझ तक पहुंची।
दिनभर यूं बढ़ा मतदान प्रतिशत
विधानसभा-9 बजे-11 बजे-1 बजे-3 बजे-5 बजे-6 बजे
हिसार-11.6-23.5-36.4-46.0-57.0-57.0
बरवाला-5.1-25.0-36.6-49.3-67.3-67.3
नारनौंद-6.5-25.7-41.6-53.2-68.1-68.1
हांसी-6.0-27.0-39.2-52.1-63.7-63.7-
नलवा-12.5-27.5-41.7-54.3-66.0-70.8-
आदमपुर-7.5-18.7-35.0-54.6-66.0-72.9-
उकलाना-10.6-24.3-37.4-49.3-60.9-60.9-
कुल-8.5-24.5-38.2-51.2-64.1-65.8-
[ad_2]
Hisar News: भाटोल में दोबारा मतदान करने और कुंभा में महिलाओं के घूंघट हटवाने पर हंगामा