in

Hisar News: भाजपा में उबाल…प्रत्याशियों की जनसभा में नारेबाजी, पूर्व मंत्री के घर से बैनर-पोस्टर फाड़े Latest Haryana News

Hisar News: भाजपा में उबाल…प्रत्याशियों की जनसभा में नारेबाजी, पूर्व मंत्री के घर से बैनर-पोस्टर फाड़े  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार में प्रोफेसर छत्रपाल को टिकट न मिलने के बाद अपने कार्यालय से होर्डिंग को हटाते कार्यकर्ता
– फोटो : 1

हिसार। भाजपा में टिकट वितरण के साथ ही शुरू हुई कलह तेज होती जा रही है। प्रत्याशियों का खुलकर विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को उकलाना विधानसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री अनूप धानक की सभा में कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। हिसार में पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्तरपाल सिंह के परिजनों ने भाजपा के होर्डिंग्स-पोस्टर फाड़ते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुभाष जैन ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया।

Trending Videos

हिसार से प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ बागी हुए मेयर गौतम सरदाना ने 10 सितंबर को बैठक बुलाने का फैसला लिया है। अनूप धानक ने अग्रवाल सेवा सदन में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जाहिर की। भाजपा कार्यकर्ता अमी सिंह बिठमड़ा ने कहा, पिछले कई वर्षों से सेवा कर रहे किसी पार्टी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाना चाहिए था। इसके बजाय जिस आदमी ने गठबंधन सरकार में मंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार किया, उकलाना की बजाय अपना विकास किया, ऐसे व्यक्ति को टिकट देना गलत है। गांव नगंथला, खैरी, फरीदपुर, कंडूल, पाबड़ा, भेरीअकबरपुर, सुरेवाला, लितानी , श्यामसुख, संडोल, संदलाना से आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि धानक का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा कार्यकर्ताओं ने उकलाना तहसील परिसर के सामने अनूप धानक मुर्दाबाद के नारे लगाए।

छत्तरपाल की कोठी पर नारेबाजी

हिसार की डीसी कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री छत्तरपाल की कोठी पर लोगों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा के होर्डिग- बैनर फाड़ डाले। इस दौरान छत्तरपाल सिंह मौके पर नहीं थे। उनके भानजे ने कहा, बरवाला विधानसभा सीट पर टिकट वितरण गलत हुआ है। यहां से पूर्व मंत्री छत्तरपाल सिंह को टिकट मिलना चाहिए था। वे अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। छत्तरपाल सिंह पूर्व सीएम चौधरी देवीलाल को हराकर सुर्खियों में आए थे। वह 2014 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

#

नामांकन पोस्टर पर फोटो लगाने से विवाद

भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना की फोटो अपने नामांकन संबंधी पोस्टर पर लगाई है। इसके बाद गौतम सरदाना ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा, किसी की फोटो उसकी सहमति के बिना लगाना पूरी तरह से गलत है। मैं गुप्ता का विरोध करूंगा। चुनाव लड़ने के बारे में समर्थकों की राय के हिसाब से 10 सितंबर को शाम 4 बजे पंजाबी धर्मशाला में बैठक कर फैसला लेंगे।

रामनिवास राड़ा , बजरंग गर्ग की पार्टी छोड़ने की खबर वायरल

हिसार। हिसार विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के दावेदार रामनिवास राड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग के पार्टी छोड़ने की खबर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस पर राड़ा ने मीडिया के सामने आकर कहा, कुछ लोग फेक न्यूज चला रहे हैं। किसी के कहने पर इस तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और बहन कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। हमारी छवि खराब करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत देंगे। जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा, कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से एकजुट है, कुछ लोग षड्यंत्र रच रहे हैं। ब्यूरो

एचआई 1-34

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने छोड़ी भाजपा

मंडी आदमपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुभाष जैन ने प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के बंटवारे से नाराज होकर पार्टी को अलविदा कह दिया। जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भाजपा हाईकमान ने नलवा, बरवाला, उकलाना, सोनीपत सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में टिकटों का गलत वितरण किया है। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। संवाद

[ad_2]
Hisar News: भाजपा में उबाल…प्रत्याशियों की जनसभा में नारेबाजी, पूर्व मंत्री के घर से बैनर-पोस्टर फाड़े

Rohtak News: कृषि विभाग के फील्ड ऑफिसर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा नहीं  Latest Haryana News

Rohtak News: कृषि विभाग के फील्ड ऑफिसर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा नहीं Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पानी की नहीं हो पाई निकासी, परेशानी झेल रहे शहरवासी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पानी की नहीं हो पाई निकासी, परेशानी झेल रहे शहरवासी Latest Haryana News