in

Hisar News: भाई दूज का पर्व आज, अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.49 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक भाई को करें तिलक Latest Haryana News

Hisar News: भाई दूज का पर्व आज, अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.49 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक भाई को करें तिलक  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। भाई दूज का पर्व भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं। साथ ही बहनें भाइयों को अपने हाथों से बना हुआ भोजन खिलाती हैं तो भाई भी अपनी बहन को आशीर्वाद देते हैं। साथ ही भेंट स्वरूप गिफ्ट देते हैं। वहीं बुधवार को बाजार में खरीदारी के लिए गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ लगी रही। भाइयों ने अपनी बहनाें के लिए गिफ्ट खरीदे। भाई दूज का पर्व वीरवार को मनाया जाएगा।

कैलाश पंचांग के निर्माता पंडित देव शर्मा ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.49 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक भाई को तिलक करना विशेष शुभ बताया गया है। इस दिन बहन के घर भोजन करना काफी अच्छा रहता है। पंडित देव शर्मा की मानें तो वैसे तो दोपहर तक किसी भी समय भाई को तिलक कर सकते हैं। मगर अभिजीत मुहूर्त में तिलक करना शुभ होता है। इस पर्व का बहनें पूरे साल भर इंतजार करती हैं।

भाई दूज को लेकर काम अच्छा रहा। बहनों ने छोटे भाइयों के लिए मनी बैंक, हेलीकॉप्टर, रिमोट कंट्राेल कार, ब्लॉक्स आदि चीजें खरीदी। बड़े भाइयों के लिए सिनरी, फोटो फ्रेम और कपल्स खरीदे हैं। – मुकेश, मालिक, रचना गिफ्ट

सबसे ज्यादा टेडी बियर की बिक्री हुई है। छोटे भाइयों को गिफ्ट देने के लिए बहनों ने खिलौने खरीदे। इसमें ब्लॉक्स, कार, फोटो फ्रेम की खरीदारी की। पर्व को लेकर काम अच्छा रहा। शाम तक दुकान पर खरीदारी के लिए लोग आते रहे। – शुभम गक्खड़, मालिक, गिफ्ट वर्ल्ड

[ad_2]
Hisar News: भाई दूज का पर्व आज, अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.49 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक भाई को करें तिलक

Hisar News: सेक्टर 9-11 में कारोबारी के घर से जेवर, नकदी चोरी के आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज मिला  Latest Haryana News

Hisar News: सेक्टर 9-11 में कारोबारी के घर से जेवर, नकदी चोरी के आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज मिला Latest Haryana News

Sirsa News: हार्ट अटैक से हुई थी प्ले स्कूल के छात्र अरमान की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: हार्ट अटैक से हुई थी प्ले स्कूल के छात्र अरमान की मौत Latest Haryana News