{“_id”:”6763093de6ef55155c04d538″,”slug”:”the-tender-for-catching-destitute-animals-has-not-been-floated-again-the-council-will-float-it-afresh-hisar-news-c-21-hsr1020-527331-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बेसहारा पशुओं को पकड़ने का टेंडर फिर नहीं चढ़ा सिरे, नए सिरे से लगाएगी परिषद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हांसी सिसाय पुल के समीप सड़क के बीच खड़े हुए बेसहारा पशु।
हांसी। शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए लगाया गया टेंडर फिर से सिरे नहीं चढ़ा। टेंडर के लिए आवेदन करने वाली फर्मों को इस काम का अनुभव नहीं था। जिसके कारण नगर परिषद को टेंडर को फिर से रद्द करना पड़ा। नगर परिषद वीरवार को फिर से टेंडर लगाएगी।
Trending Videos
नगर परिषद ने शहर से बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए करीब 20 दिन पहले टेंडर लगाया था। इसके लिए तीन फर्मों ने आवेदन किया था। तीनों फर्म हांसी की बताई जा रही थी, लेकिन तीनों ही नियम व शर्तों को पूरा नहीं कर सकी। न ही किसी फर्म को बेसहारा पशु को पकड़ने का अनुभव था। इसके चलते नगर परिषद को टेंडर रद्द करना पड़ा। अब नगर परिषद तीसरी बार नए सिरे से टेंडर लगाएगी। ऐसे में अभी शहरवासियों को बेसहारा पशुओं की समस्या से राहत नहीं मिलने वाली है। बता दें कि बीते महीने भी नगर परिषद ने टेंडर लगाया था। तब इसके लिए दो एजेंसियों ने आवेदन किया था। दोनों ही एजेंसियां नियम शर्तें पूरी नहीं कर रही थी। जिसके चलते नगर परिषद ने टेंडर रद्द कर फिर से लगाया था। एक अनुमान के तहत शहर में करीब ढाई से 3 हजार बेसहारा पशु हैं।
सफाई का टेंडर नहीं चढ़ा सिरे
इधर सफाई व्यवस्था के लिए भी टेंडर सिरे नहीं चढ़ रहा है। नगर परिषद ने बीते महीने टेंडर लगाया था, लेकिन तकनीकी कारणों के कारण टेंडर रद्द कर दिया गया था। इस महीने नए सिरे से टेंडर लगाया गया, लेकिन बीते सप्ताह टेंडर रद्द कर दिया गया। हाईकोर्ट में एक मामला विचाराधीन होने के कारण शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने सफाई के टेंडर लगाने से रोक दिया। निदेशालय के आदेशों के बिना टेंडर नहीं लगाया जाएगा। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। नगर परिषद के 140 सफाई कर्मचारी शहर में सफाई का काम कर रहे हैं। 400 कर्मचारियों का काम मात्र 140 कर्मचारियों से करवाया जा रहा है।
अनुभव वाली फर्म चाहिए- चौहान
बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए जिन फर्मों ने आवेदन किया था उन्हें इस काम के लिए अनुभव नहीं था। बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए अनुभव वाली फर्म चाहिए। ऐसे में नए सिरे से आवेदन किया जाएगा। – डॉ. सुरेश चौहान, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद
[ad_2]
Hisar News: बेसहारा पशुओं को पकड़ने का टेंडर फिर नहीं चढ़ा सिरे, नए सिरे से लगाएगी परिषद