in

Hisar News: बीते वर्ष से बढ़ी रोडवेज बसों की संख्या फिर भी भीड़ के आगे नाकाफी दिखे प्रबंध Latest Haryana News

[ad_1]

The number of roadways buses has increased since last year, yet the arrangements appear inadequate in front of the crowd.

हांसी बस में चढ़ने के लिए लगी यात्रियों की भीड़। 

हांसी। बस स्टैंड पर रक्षाबंधन के चलते महिलाओं व युवतियों की काफी भीड़ रही। हालांकि बीते वर्ष से सब डिपो में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन भीड़ के आगे बसों की संख्या नाकाफी रही। जिसके चलते यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

Trending Videos

बीते वर्ष सब डिपो में करीब 65 बसें थीं अब यहां पर 73 रोडवेज बसें हैं। जिसमें 63 बसें रोडवेज की नियमित हैं जबकि 10 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही हैं। इस बार रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए सफर सुगम होने की उम्मीद थी लेकिन सोमवार को सुबह से ही बस स्टैंड पर भीड़ रही। हालांकि रोडवेज की 24 बसों ने अतिरिक्त फेरे लगाए। भिवानी, जींद, रोहतक, हिसार, पानीपत जैसे रूटों पर बसों ने अतिरिक्त फेरे लगाए। इन रूटों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। रोडवेज के इंतजाम के बावजूद महिलाओं को सफर करने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कई महिलाएं बसों में भीड़ के हालात देख बस स्टैंड से ही वापस लौट गईं। उन्होंने निजी वाहनों और ट्रेन का सहारा लिया। इस दौरान अधिकांश निजी बस चालकों ने महिलाओं को मुफ्त सफर करवाने से गुरेज किया। वहीं ढाणी गुजरान के धर्मपाल ने निजी बस में महिलाओं को मुफ्त सफर करवाया।

– जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा रही वहां पर अतिरिक्त बसों को चलाया गया। करीब 24 बसें अतिरिक्त चलाईं। त्योहार के चलते भीड़ काफी रही। –

रघुबीर, एसएस, बस स्टैंड

मुफ्त सफर के बाद भी रोडवेज को मुनाफा

रोडवेज को महिलाओं के मुफ्त सफर के बाद भी फायदा ही हुआ। इस बार 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक लंबी छुट्टियों का माहौल रहा। शनिवार को बस स्टैंड पर करीब 6.80 लाख रुपये के टिकट कटे। वहीं रविवार दोपहर 12 बजे के बाद महिलाओं के मुफ्त सफर के बावजूद साढ़े पांच लाख रुपये की टिकट बिक्री हुई। सोमवार को भी अच्छी खासी टिकट बिक्री हुई। इसका आंकलन मंगलवार सुबह किया जाएगा।

[ad_2]
Hisar News: बीते वर्ष से बढ़ी रोडवेज बसों की संख्या फिर भी भीड़ के आगे नाकाफी दिखे प्रबंध

Rewari News: बहनों ने भाइयों की कलाई पर बंधी स्नेह की डोर Latest Haryana News

Fatehabad News: किराये को लेकर रोडवेज अधिकारियों व ई-रिक्शा चालकों के बीच विवाद Latest Haryana News