{“_id”:”68449011dde70d6c6109805a”,”slug”:”11-day-long-akhand-jyoti-ritual-concluded-at-beed-babaran-dham-devotees-gathered-in-sankirtan-hisar-news-c-21-hsr1020-642741-2025-06-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बीड़ बबरान धाम में 11 दिवसीय अखंड ज्योति अनुष्ठान संपन्न, संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 08 Jun 2025 12:46 AM IST
बीड़ बबरान धाम में अखंड ज्योति अनुष्ठान व श्याम संकीर्तन में उपस्थित श्रद्धालु।
हिसार। बीड़ बबरान धाम में 11 दिवसीय अखंड ज्योति अनुष्ठान विधि-विधान के साथ पूर्णाहुति से संपन्न हुआ। बीड़ बबरान धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा ने जनकल्याण के निमित 27 मई से अपनी हथेली पर श्याम बाबा की जोत को जागृत किया और 11 दिन तक इस अलौकिक ज्योत के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
Trending Videos
अखंड ज्योति अनुष्ठान के अंतर्गत आयोजित किए गए श्याम संकीर्तन में दिल्ली के ऐश्वर्य दत्त बबली महाराज, आदमपुर के सुनील डाया व हिसार के मास्टर विनोद बिन्नी सहित कई भजन गायकों ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करके भावविभोर कर दिया। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के भव्य दरबार व हथेली पर जागृत ज्योति के दर्शन करके मन्नत मांगी।
11 दिवसीय अखंड ज्योति अनुष्ठान पूर्णाहुति के साथ ही श्याम मंगल ज्योति महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस महायज्ञ में भी असंख्य श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और आहुति डालकर जनकल्याण की कामना की। इसके साथ ही श्याम रसोई के माध्यम से सभी भक्तों में सात्विक भोजन प्रसाद वितरित किया गया। बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि अखंड ज्योति अनुष्ठान के दौरान हर रोज श्याम बाबा के दरबार को भव्य स्वरूप दिया गया और हजारों श्रद्धालुओं ने अपने इष्ट के समक्ष माथा टेककर कष्टों के निवारण की कामना की। श्रद्धालुओं ने धाम में महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष के भी दर्शन किए और इस वृक्ष पर नारियल चढ़ाकर श्याम बाबा की आराधना की।
[ad_2]
Hisar News: बीड़ बबरान धाम में 11 दिवसीय अखंड ज्योति अनुष्ठान संपन्न, संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु