[ad_1]
हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिलों के लिए विश्वविद्यालय को हरियाणा नर्सिंग एंड नर्स-मिडवाइव्स काउंसिल पंचकूला से मान्यता मिल गई है। विश्वविद्यालय ने इन कोर्सों में दाखिलों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। 16 से 20 दिसंबर तक काउंसिलिंग होगी।
कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपनी 30 साल की यात्रा में ही प्रदेश के कई सामान्य विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए पेरामेडिकल कोर्सों के क्षेत्र में भी प्रवेश कर लिया है। हिसार तथा आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को पेरामेडिकल कोर्सों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी इन संस्थानों में प्रशिक्षण व एपरेन्टिसशिप का लाभ ले सकेंगे। पेरामेडिकल कोर्सों के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय संस्थानों में रोजगार के अपार अवसर भी मिलेंगे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय के बीएससी नर्सिंग में कोर्स 100 सीटें हैं जबकि पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में 60 सीटें हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग 16 दिसंबर को विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हॉल-1 में सुबह 10 बजे से होगी। सीटें रिक्त रहने पर दाखिलों के लिए दूसरी काउंसलिंग 18 दिसम्बर को तथा तीसरी काउंसलिंग 20 दिसम्बर को होगी। संबंधित विद्यार्थियों को काउंसलिंग के समय सभी मूल दस्तावेज लेकर स्वयं उपस्थित होना होगा। दाखिला फीस मौके पर ही जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
पिछले वर्ष भी मांगे थे आवेदन
जीजेयू में पिछले वर्ष भी बीएससी नर्सिंग के लिए पिछले वर्ष भी आवेदन मांगे गए थे। 2024-25 सत्र में विश्वविद्यालय को हरियाणा नर्सिग एंड नर्स-मिडवाइव्स काउंसिल पंचकूला से मान्यता नहीं मिल पाने के चलते दाखिले नहीं किए जा सके थे। इस बार मान्यता मिलने के बाद दाखिले शुरु हो गए हैं।
12 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए थे…
जीजेयू ने दोनों कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू कर दी थी। जारी नोटिस के अनुसार प्रवेश प्रोविजनल आधार पर होंगे, क्योंकि अनुमोदन प्रक्रिया प्रगति पर थी। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर निर्धारित की थी। यह आवेदन ऑनलाइन तरीके से स्वीकार किए गए थे। इसके बाद नवंबर में ही दाखिला परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रत्येक कोर्स के लिए 20 लाख रुपये की एफडीआर जमा कराना भी अनिवार्य होगा, जिसे एनओसी की अवधि पूरी होने या नवीनीकरण के समय लौटाया जाएगा।
निरीक्षण का अधिकार सुरक्षित, रैगिंग पर सख्ती
नर्सिंग कॉलेज के लिए जारी एनओसी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नर्सिंग भवन का उपयोग केवल शैक्षणिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा। रैगिंग रोकथाम की पूरी जिम्मेदारी संस्थान को निभानी होगी। सरकार ने बिना पूर्व सूचना निरीक्षण करने और शर्तों के उल्लंघन की स्थिति में एनओसी वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखा है।
[ad_2]
Hisar News: बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए 16 से काउंसिलिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में 60 सीटें आवंटित


