in

Hisar News: बास में सेवानिवृत्त एसपी के घर चोरी, केस दर्ज Latest Haryana News

Hisar News: बास में सेवानिवृत्त एसपी के घर चोरी, केस दर्ज  Latest Haryana News

[ad_1]


चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।

बास। गांव बास बादशाहपुर में रिटायर्ड एसपी राज सिंह मोर के घर पर चोरी हो गई। जिस समय घर में चोरी हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। बुधवार सुबह उनके भाई ने घर के ताले टूटे हुए देखे तो उनको सूचना दी। घर से नकदी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। सूचना मिलते ही बस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बास थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

बास थाना पुलिस को दिए बयान में रिटायर्ड एसपी राज सिंह मोर ने बताया कि वो बास बादशाहपुर के रहने वाले हैं और इस समय अपने परिवार सहित फरीदाबाद रहते हैं। गांव बास बादशाहपुर में उनका मकान जींद-भिवानी रोड पर है। 8 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे मेरे पास मेरे भाई जयबीर का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनके मकान के सभी ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलने पर मैं अपने परिवार सहित गांव में पहुंचा और घर आकर देखा तो मकान के सभी कमरों और अलमारियों के ताले टूटे मिले। घर में रखा हुआ सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। सामान चेक किया तो अलमारी में रखे 15 हजार रुपये चोरी हुए मिले। इसके अलावा घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, केबल का सेटअप बॉक्स भी चोर अपने साथ ले गए।

जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया था। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]
Hisar News: बास में सेवानिवृत्त एसपी के घर चोरी, केस दर्ज

Chandigarh News: होटल के निर्माण से आई बगल के क्लीनिक में खतरनाक दरारें Chandigarh News Updates

Chandigarh News: होटल के निर्माण से आई बगल के क्लीनिक में खतरनाक दरारें Chandigarh News Updates

VIDEO : सिरसा में मॉक पोल प्रक्रिया देख निराश हुए कांग्रेस उम्मीदवार Latest Haryana News

VIDEO : सिरसा में मॉक पोल प्रक्रिया देख निराश हुए कांग्रेस उम्मीदवार Latest Haryana News