{“_id”:”67534da8274e0681a005cc85″,”slug”:”tractor-driven-on-wheat-crop-in-bas-badshahpur-case-registered-hisar-news-c-21-hsr1020-519992-2024-12-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बास बादशाहपुर में गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 07 Dec 2024 12:46 AM IST
बास। गांव बास बादशाहपुर में एक महिला ने उसके खेत में बिजाई की गई गेहूं की फसल को नष्ट करने का आरोप लगाया है। गांव बास बादशाहपुर निवासी प्रमिला की शिकायत पर बास बादशाहपुर निवासी गुरदीप व राजेश सहित 10-15 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
बास थाना पुलिस को दिए बयान में प्रमिला ने बताया कि वह बास बादशाहपुर की रहने वाली है। 25 नवंबर की रात को हमारे खेत में उगी हुई गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया। जब मैं सुबह खेत में गई तो देखा की खेवट नंबर 337 व खेवट नंबर 79 में जो खेत हैं उसमें आरोपियों का कोई हक नहीं है और उसमें से आरोपियों ने तीन एकड़ गेहूं जोत दिए। आरोपी खेत में दो गाड़ी और एक ट्रैक्टर अपने साथ लेकर आए थे। जिनमें गांव बास बादशाहपुर निवासी गुरदीप व राजेश सहित 10-15 अन्य लोग आए थे। आरोपियों ने पहले भी हमारे साथ खेत में लड़ाई की थी। आरोपी मेरे खेत पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने बहार के बदमाश बुलाकर मेरी फसल को नष्ट किया है। आरोपियों ने मेरे घर पर भी अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। हमने इनके डर से गांव को छोड़ रखा है। इस दौरान मैंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को भी मौके पर बुलाया था। बास थाना पुलिस ने दो नामजद व 10-15 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#
[ad_2]
Hisar News: बास बादशाहपुर में गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, केस दर्ज