[ad_1]
सिवानी मंडी। कई दिनों की उमस और गर्मी के बाद रविवार शाम राहत लेकर आई बारिश देर रात शहरवासियों के लिए आफत बन गई। शाम करीब 7 बजे बारिश की फुहारों से लोगों के चेहरे खिल उठे, लेकिन साढ़े आठ बजे तक लगातार हुई मूसलधार बारिश ने शहर की सड़कों को तालाब में बदल दिया। घरों व दुकानों तक में पानी घुस गया।
शहर के निचले इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। जलनिकासी ठप होने से मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों तक जलभराव फैल गया। बारिश रुक-रुक कर देर रात तक होती रही, जिससे हालात और बिगड़ते गए। कई स्थानों पर दोपहिया और चौपहिया वाहन पानी में बंद हो गए, वहीं दुकानदारों को मजबूरी में अपनी दुकानें समय से पहले बंद करनी पड़ीं।
वार्ड नंबर तीन सहित कई इलाकों में जलभराव का पानी घरों तक घुस गया। लोगों ने पूरी रात बाल्टियों व मोटरों से पानी निकालने में बिता दी। कई घरों में रखा फर्नीचर और अन्य सामान भीग गया, जिससे नुकसान हुआ। हिसार-राजगढ़ रोड, रेलवे रोड, पुराना बस स्टैंड, रूपाणा रोड, पीर बाबा वाली गली, शनि मंदिर गली और पीर बाबा मार्केट में जलभराव की स्थिति बेहद खराब रही।
दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि गलियों और नालियों में कचरा व पॉलीथीन भरने से जलनिकासी ठप हो गई है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि हर बारिश में इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। लोगों का कहना है कि हर साल मानसून में यही स्थिति बनती है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई और जलनिकासी व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की मांग की है।
तेज बारिश के कारण जलनिकासी कार्य में देरी हुई। बारिश रुकते ही पालिका और जनस्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहरभर में पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया। मोटर और इंजनों की मदद से भी निकासी की जा रही है। जल्द ही पूरे शहर से पानी हटा दिया जाएगा। – राजेश केडिया, नगरपालिका चेयरपर्सन के प्रतिनिधि, सिवानी मंडी
[ad_2]
Hisar News: बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, जलभराव से शहर की थमी रफ्तार


