[ad_1]
हिसार। बारिश थमने के 48 घंटे बाद से शहर से पानी की निकासी नहीं हो सकी है। हालात यह है कि अभी भी शहर की कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भरा हुआ है। इस कारण से लोगों का घरों से भी निकलना मुश्किल हो रहा है। मजबूरी में लोगों को गंदे पानी के बीच से होकर ही गुजरना पड़ रहा है।
बता दें कि रविवार दोपहर बाद करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई थी। इस बारिश से लगभग पूरा शहर जलमग्न हो गया था। हालांकि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा था कि बारिश थमने के 5 से 6 घंटे में पूरे शहर से पानी की निकासी हो गई थी। मगर सच्चाई यह है कि 48 घंटे के बाद भी शहर के कुछ हिस्सों से बारिश के पानी की निकासी नहीं हुई है।
नवदीप कॉलोनी में घरों में कैद हुए लोग
नवदीप कॉलोनी में हालात काफी बदतर हैं। यहां घराें के आगे जलभराव के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। अगर उन्हें कहीं जाना है तो इस गंदे के बीच से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। यही नहीं इस गंदे पानी में मच्छर भी पनपने शुरू हो गए हैं। वहीं कृष्णा कॉलोनी में चूना भट्टी के पास भी सड़क से अभी तक जलनिकासी नहीं हुई है। इस कारण से लोगों को आवागमन में परेशानी आ रही है। एडीजीपी आवास की़ तरफ जाने वाली सड़क पर भी पानी भरा हुआ है। एडीजीपी को इस पानी में होकर जाना पड़ा रहा है। उधर महाबीर स्टेडियम के एथलेटिक्स ग्राउंड में अभी भी डेढ़ फुट पानी जमा है। इस कारण 400 से ज्यादा खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।
स्टेडियम में बरसाती पानी निकासी की पाइप लाइनें बिछी हुई हैं, लेकिन यहां का लेवल नीचा होने के कारण मधुबन पार्क, प्रेम नगर के अलावा आसपास के एरिया का पानी यहां भर जाता है। स्टेडियम से पानी की निकासी करवाने के लिए प्रशासन से बातचीत की जाएगी। – नरेश कुमार, जिला खेल अधिकारी
नवदीप कॉलोनी में पानी की निकासी के प्रबंध करवाए जाएंगे। घोड़ा फार्म रोड पर बरसाती लाइन के क्षतिग्रस्त होने से काफी जगहों से पानी की निकासी में समस्या आ रही है। अभी इस लाइन को दुरुस्त करने में दो से तीन दिन का समय और लगेगा। – बलकार सिंह, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग
[ad_2]
Hisar News: बारिश थमने के 48 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी