{“_id”:”6855aa39cafea5b7890dba8f”,”slug”:”kisan-morcha-held-a-meeting-at-bardo-patti-toll-said-vc-of-hau-should-be-removed-from-the-post-hisar-news-c-21-hsr1020-651504-2025-06-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बाडो पट्टी टोल पर किसान मोर्चा ने की बैठक, बोले-एचएयू के वीसी को पद से हटाया जाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 21 Jun 2025 12:06 AM IST
मीटिंग के बाद मौजूद बाडो पट्टी टोल कमेटी के सदस्य।
बरवाला। संयुक्त किसान मजदूर यूनियन बाडो पट्टी टोल कमेटी की बैठक शुक्रवार को बाडो पट्टी टोल पर राजू भगत सरसौद की अध्यक्षता में हुई। संचालन किसान नेता ईश्वर वर्मा ने किया।
Trending Videos
संयुक्त किसान मजदूर यूनियन बाडो पट्टी टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानंद राजली ने इस दौरान कहा कि यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के धरने का मोर्चा पूरी तरह समर्थन करता है। टोल कमेटी छात्रों की न्याय की लड़ाई में छात्रों के साथ है।
संयुक्त किसान मजदूर यूनियन बाडो पट्टी टोल कमेटी प्रशासन को चेताना चाहता है कि छात्रों को अकेला ना समझा जाए किसान व मजदूर इनके साथ खड़े हैं। आने वाली 24 जून को छात्र न्याय महापंचायत यूनिवर्सिटी के गेट 4 पर संयुक्त किसान मजदूर यूनियन बाडो पट्टी टोल कमेटी के हर गांव से किसान मजदूर बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। टोल कमेटी मांग करती है कि एचएयू हिसार के वीसी को तुरंत पदसे हटाया जाएं। मीटिंग में किसान रमेश, राजेंद्र, उमेद चहल, धूप सिंह भ्याण, सरपंच सुजान सिंह व राजेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: बाडो पट्टी टोल पर किसान मोर्चा ने की बैठक, बोले-एचएयू के वीसी को पद से हटाया जाए