{“_id”:”67b4db5c7d7530b70d0d19ac”,”slug”:”information-about-wild-animal-in-bada-suleman-team-of-wildlife-department-installed-cage-hisar-news-c-21-hsr1020-569068-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बाड़ा सुलेमान में जंगली जानवर की सूचना, वन्य प्राणी विभाग की टीम ने लगाया पिंजरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जंगली जानवर पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा।
हांसी। बाड़ा सुलेमान गांव में जंगली जानवर की सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग की टीम पहुंची और पिंजरा रखवाया। मंगलवार सुबह किसान व गांव के पूर्व सरपंच लालचंद ने जंगली जानवर दिखाई देने की सूचना दी थी। हालांकि वन्य प्राणी विभाग निरीक्षक दिनेश जांगड़ा का कहना है कि तेंदुआ होने का प्रमाण नहीं मिला है, अन्य जो जानवर होगा, उसे जल्द पकड़ लेंगे।
Trending Videos
गांव के पूर्व सरपंच लालचंद ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे खेतों में ट्यूबवेल चलाने के लिए गया था। इस दौरान एक जानवर दिखाई दिया जो कुत्ते से ऊंचा व लंबा था। बाद में ग्रामीणों के साथ खेतों में पंजे के निशान देखे और पुलिस व वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पंजों के निशान देखकर टीम ने ग्रामीणों को बताया कि यहां तेंदुआ नहीं है। अन्य कोई जंगली जानवर हो सकता। जंगली जानवर किसी को नुकसान न पहुंचाए, इसलिए टीम ने वहां पर पिंजरा रखकर क्षेत्र में ट्रेसिंग शुरू कर दी है।
बता दें कि बीते महीने सात बास के गांव उमरा, ढंढेरी, सुल्तानपुर व ढाणी राजू के खेतों में जंगली जानवर देखा गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि वह जंगली बिल्ली है। बाड़ा सुलेमान में तेंदुआ नहीं है।
[ad_2]
Hisar News: बाड़ा सुलेमान में जंगली जानवर की सूचना, वन्य प्राणी विभाग की टीम ने लगाया पिंजरा