{“_id”:”679e78f44ea6927d1301e443″,”slug”:”two-youths-riding-a-bike-recovered-five-kilograms-of-ganja-hisar-news-c-21-hsr1020-557262-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बाइक सवार दो युवकों ने पांच किलोग्राम गांजा बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 02 Feb 2025 01:11 AM IST
#
हिसार। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने शनिवार देर शाम जहाजपुल के पास से बाइक सवार दो युवकों से 5 किलो 36 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपी शिव नगर निवासी विकास और सुमित के खिलाफ एचटीएम थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
Trending Videos
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एंटी नारकोटिक्स टीम के जनक कुमार ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को जहाजपुल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि विकास और सुमित गांजा बेचने का काम करते हैं। दोनों बाइक पर गांजा बेचने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने जहाजपुल के पास नाकाबंदी की। इस दौरान शक के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को रुकवाया और एएसपी डॉ. राजेश मोहन की मौजूदगी में तलाशी ली। विकास के पास से 2 किलो 16 ग्राम और सुमित के पास से 3 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और काफी समय से शिवनगर में रह रहे हैं। आरोपी बिहार से ही गांजा लेकर आते हैं और हिसार में बेचते हैं।
[ad_2]
Hisar News: बाइक सवार दो युवकों ने पांच किलोग्राम गांजा बरामद