[ad_1]
हिसार। शहर को जाम से मुक्त करने के लिए इसी सप्ताह बस स्टैंड के पिछले गेट से सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो मुख्यालय से सिर्फ अनुमति मिलने का इंतजार है। हमारी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पिछले गेट से बसों का ट्रायल भी सफल रहा है। बसें निकालने में कोई परेशानी नहीं है। रोडवेज की ओर से पहले चरण में बस स्टैंड के पिछले गेट से चंडीगढ़ और सिरसा रूट की बसें चलाई जानी। मगर यात्रियों को 10 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना होगा। वहीं, पिछले गेट से बसें जाने के कारण यात्रियों से लेकर विद्यार्थियों को बस स्टैंड से ही बसें पकड़नी होगी। इससे उनकी जेब पर असर पड़ेगा।
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल का कहना है कि पिछले गेट से बसों का संचालन करने में कोई दिक्कत नहीं है। उम्मीद है कि इस सप्ताह में बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में राजस्थान रूट पर भी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
जयपुर के लिए जल्द चलेगी एक और बस : वर्तमान में हिसार डिपो की जयपुर के लिए 2 और हांसी सब डिपो की 1 बस जयपुर के लिए चल रही है। जल्द ही एक और बस भी जयपुर के लिए चलाई जाएगी। फिलहाल हांसी सब डिपो की एक बस सुबह 10.30 बजे हिसार से रवाना होती है। वहीं हिसार डिपो की एक बस शाम 5.50 बजे और रात 9.15 बजे रवाना होती है।
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल का कहना है कि यात्रियों की डिमांड को देखते हुए एक बस और चलाने का फैसला लिया गया है। जल्द ही बस के चलने का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
[ad_2]
Hisar News: बस अड्डे के पिछले गेट से इसी सप्ताह होगा सिरसा-चंडीगढ़ की बसों का संचालन