[ad_1]
बस स्टैंड में काउंटर पर बस संबंधी जानकारी लेते हुए महिला।
चरखी दादरी। रोडवेज डिपो में प्रतिदिन हेल्पलाइन नंबर से यात्री बस संचालन की जानकारी ले रहे हैं। 24 में से 16 घंटे हेल्पलाइन नंबर सेवा उपलब्ध है और प्रतिदिन यात्रा करने के इच्छुक करीब 200 लोग बसों के संचालन संबंधी अपडेट ले रहे हैं। लंबे रूटों के बजाय लोग लोकल रूटों की जानकारी अधिक लेते हैं।
संस्थान प्रबंधक सतीश लुहाच ने बताया कि बस स्टैंड में पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर 01250-220144 जारी किया गया है। इस पर कॉल कर यात्री अपने गंतव्य तक जाने वाली बस की जानकारी ले रहे हैं। लंबे रूटों की बजाय लोग लोकल रूटों की जानकारी अधिक लेते हैं। लंबे रूटों की अगर बात करें तो ज्यादातर कॉल दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर व गुरुग्राम बस सेवा की समयसारिणी जानने के लिए आती हैं।
वहीं, सामान्य दिनों में पूछताछ के लिए कॉल संख्या 200 तक रहती है, लेकिन त्योहारी व कोहरे के सीजन में कॉल संख्या 700 के पार हो जाती है। अब सर्दी का मौसम आ रहा है और धुंध पड़ने के कारण यात्रियों की पूछताछ कॉल बढ़ने की संभावना है। डिपो की ओर से पूछताछ सेवा सुबह 4 बजे शुरू की जाती है और रात 8 बजे तक चलती है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी रूट के बस संचालन समय की जानकारी ले सकता है। इनके अलावा बस संबंधी अन्य जानकारी में भी पूछताछ नंबर से मदद ली जा सकती है।
– प्रतिदिन 30 हजार यात्री करते हैं सफर
दादरी रोडवेज डिपो की बसों में प्रतिदिन करीब 30 हजार यात्री सफर करते हैं। 20 से अधिक रूटों पर बसों का संचालन होता है और विभाग को प्रतिदिन करीब 10 से 12 लाख की आय होती है। यात्री संख्या लगातार बढ़ रही है जबकि डिपो के बेड़े में बसों की कमी है।
[ad_2]
Hisar News: बसों के लोकल रूटों की जानकारी अधिक ले रहे यात्री