[ad_1]
गांव बलियाली के राजकीय कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत में मौजूद स्टाफ सदस्य,
बवानीखेड़ा। गांव बलियाली के राजकीय कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत हुई। जिसमें बवानीखेड़ा खंड से विजेता टीम का निरीक्षण करने के लिए शिक्षा विभाग से निर्णायक मंडल पहुंचा। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में राजनीतिक चेतना लाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर कई स्कूलों में खंड स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रत्येक खंड से एक-एक स्कूल का चयन हुआ। बवानीखेड़ा खंड से बलियाली का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्रथम आया।
मंडल स्तर पर होने वाले वाली प्रतियोगिता में चयन के लिए सोमवार को बलियाली राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई। जिसमें निर्णायक मंडल से अजय कुमार और सतीश जांगड़ा ने शिरकत की। जहां छात्राओं ने पंचायत की तमाम गतिविधियों का मंचन किया। इस दौरान आम जन ने पंचायत के सामने अपनी फरियाद रखी तो अधिकारियों ने अपने-अपने महकमों के कामों और योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर प्राचार्य जयवीर सिवाच, नरेश कुमार, प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा, कविता तंवर, रवींद्र जांगड़ा, निरंजन, अमरजीत कौर, ज्योति गुप्ता, सरिता, संजय डीपीई, यशवीर विद्यार्थी मौजूद थे।
[ad_2]
Hisar News: बलियाली के राजकीय कन्या विद्यालय में हुई युवा पंचायत