[ad_1]
फतेहाबाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों का प्रतीक चिह्न हल भेंट करत
फतेहाबाद। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर किसानी का प्रतीक चिह्न हल भेंट किया और किसानों के मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद सांसद सुभाष बराला ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा भी प्रधानमंत्री संग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की सभी 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी कल्याणकारी नीतियों से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर ही निर्भर करती है और देश के जीडीपी में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है।द
[ad_2]
Hisar News: बराला ने पीएम मोदी से मिलकर किसानों के मुद्दों पर की चर्चा