[ad_1]
हिसार/बरवाला। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नशा निरोधक पुलिस टीम ने शनिवार को बरवाला के वार्ड-14 से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर 41.98 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने बिमला उर्फ प्रीतो निवासी बरवाला और संतोष निवासी गांव डाटा के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
टीम प्रभारी उप-निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने वार्ड-14 में संदिग्ध अवस्था में खड़ी दो महिलाओं को पकड़ा। तलाशी के दौरान बिमला से 25.84 ग्राम और संतोष से 16.14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले एक महीने में हिसार जिले में नशा तस्करी में 10 महिलाएं गिरफ्तार हो चुकी हैं। गांव पीरावाली और आंबेडकर बस्ती में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें पीरावाली में 27 अभियोग दर्ज कर 60 नशा तस्कर और आंबेडकर बस्ती में 23 अभियोग दर्ज कर 50 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने इस साल एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 129 अभियोग दर्ज किए और 248 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
[ad_2]
Hisar News: बरवाला में दो महिलाओं से 41.98 ग्राम हेरोइन पकड़ी

