{“_id”:”68643261b4ca10edfa0e9bbf”,”slug”:”students-reached-school-through-dirty-water-in-barwala-hisar-news-c-21-hsr1020-658285-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बरवाला में गंदे पानी से होकर स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, प्रदर्शन किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:39 AM IST
बरवाला। शहर की अनाज मंडी में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने सड़क पर बारिश का पानी भरने से मंगलवार को विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल दोबारा खुला, लेकिन छात्र गंदे पानी से होकर स्कूल पहुंचे। इसके बाद विद्यार्थियों व स्टाफ ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
Trending Videos
विद्यार्थियों ने बताया कि गली में जमा पानी से बदबू आती है। ऐसे में कक्षाओं में बैठना तक मुश्किल हो गया है। स्कूल के अध्यापक जयकिशन ने बताया कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। प्रशासन को कई बार लिखित में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि इसी स्कूल के पास खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय, अनाज मंडी और सरकारी गोदाम भी हैं, जहां आमजन का आना-जाना लगातार बना रहता है। स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन से मांग की है कि जलनिकासी की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाए।
[ad_2]
Hisar News: बरवाला में गंदे पानी से होकर स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, प्रदर्शन किया