in

Hisar News: बजट बैठक के साथ होगी सदन की बैठक, मांगे जाएंगे पार्षदों से प्रस्ताव Latest Haryana News

Hisar News: बजट बैठक के साथ होगी सदन की बैठक, मांगे जाएंगे पार्षदों से प्रस्ताव  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रखे हुए है ऐसे टूटे हुए बैंच
– फोटो : 1

हांसी। नगर परिषद में बीते सप्ताह पार्षदों के विरोध के बाद अब सदन की बैठक की तैयारी की जा रही है।सदन की बैठक के लिए शुक्रवार से नगर पार्षदों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। जिन्हें सदन की बैठक में पेश किया जाएगा। इसके अलावा पार्षद शहर की समस्याओं को बैठक में उठाएंगे।

Trending Videos

नगर परिषद के पार्षदों की बीते करीब 11 महीनों से हाउस की बैठक नहीं हुई है। बीते वर्ष मार्च महीने में बजट की बैठक के साथ हाउस की बैठक हुई थी। लंबे समय से हाउस की बैठक न होने से नगर पार्षद भी नाराज हैं। क्योंकि वह अपने वार्डों की समस्याओं का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं। वार्डों में बनने वाली गलियों व रोड के प्रस्ताव को पहले हाउस की बैठक में मंजूरी मिलनी चाहिए। इसके बाद ही गलियों का निर्माण व अन्य कार्य होते हैं। इसलिए पार्षद हाउस की बैठक आयोजित करवाने की मांग कर रहे हैं। पार्षदों की मांग को देखते हुए चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी ने हाउस की बैठक बुलाने की तैयारी की है। हाउस की बैठक के लिए पार्षदों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। प्रस्ताव मिलने के बाद उन कामों के एस्टीमेट तैयार करवाए जाएंगे। सभी पार्षदों के प्रस्ताव मिलने के बाद हाउस की बैठक के लिए तारीख तय की जाएगी। हाउस की बैठक के साथ ही बजट बैठक भी की जाएगी। जिसमें नगर परिषद के अधिकारी चालू बीते वर्ष का लेखा जोखा व अगले वित्त वर्ष का प्रस्तावित खर्च व आमदनी की जानकारी देंगे।

बजट बैठक का किया था बहिष्कार

14 फरवरी को नगर परिषद की बजट की बैठक का पार्षदों ने बहिष्कार किया था। पार्षदों का कहना था कि परिषद की हाउस की बैठक एक वर्ष से नहीं हुई। ऐसे में पार्षद अपने वार्डों की समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं। पार्षदों ने अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए थे और कहा था कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं। पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, रुके हुए कामों को लेकर बैठक का बहिष्कार किया था। ऐसे में नगर परिषद की तरफ से फिर से बजट बैठक भी बुलाई जानी है। इसलिए हाउस की बैठक व बजट बैठक को एकसाथ बुलाने की तैयारी की जा रही है। बजट की बैठक 31 मार्च से पहले की जानी अनिवार्य है।

कई वर्षों से चलन है वर्ष में एक बैठक का

नगर परिषद में प्रति महीने हाउस की की बैठक करने का नियम है, लेकिन नगर परिषद में प्रति वर्ष एक बैठक की जाती है। ऐसा अभी से नहीं बीते कई वर्षों से चलता आ रहा है। प्रति वर्ष बजट बैठक के साथ ही हाउस की की बैठक की जाती है। ऐसे में पार्षद बैठक के बाद कोई भी प्रस्ताव मंजूर नहीं करवा सकते। जिससे वार्डों के कई काम प्रभावित भी होते हैं।

जल्दी ही हाउस की बैठक की जाएगी। इसके लिए पार्षदों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। पहले भी हाउस की बैठक की तैयारी की थी, लेकिन सभी पार्षदों ने प्रस्ताव नहीं दिए थे, जिसके चलते बैठक नहीं बुलाई गई थी। वैसे हम समय समय पर वित्त कमेटी की बैठक कर कामों को मंजूरी देते हैं। – प्रवीन ऐलावादी, चेयरमैन, नगर परिषद

पार्षदों की मांग जायज है। उनकी मांग को देखते हुए हाउस की बैठक की जाएगी। ताकी पार्षद अपनी समस्याओं को हाउस में रख सकें व उनका समाधान हो। – अनिल बंसल, वाइस चेयरमैन, नगर परिषद

[ad_2]
Hisar News: बजट बैठक के साथ होगी सदन की बैठक, मांगे जाएंगे पार्षदों से प्रस्ताव

आज सोना-चांदी के दाम में गिरावट:  सोना 541 रुपए गिरकर ₹85,979 पर आया, चांदी 945 रुपए सस्ती हुई; कैरेट के हिसाब से जानें कीमतें Business News & Hub

आज सोना-चांदी के दाम में गिरावट: सोना 541 रुपए गिरकर ₹85,979 पर आया, चांदी 945 रुपए सस्ती हुई; कैरेट के हिसाब से जानें कीमतें Business News & Hub

हमास ने इजराइल को गलत शव सौंपा:  इजराइली सेना का दावा- दोनों बच्चों के शवों की पहचान हुई, पर तीसरी बॉडी उनकी मां की नहीं Today World News

हमास ने इजराइल को गलत शव सौंपा: इजराइली सेना का दावा- दोनों बच्चों के शवों की पहचान हुई, पर तीसरी बॉडी उनकी मां की नहीं Today World News