[ad_1]
हिसार। बगला मोड़ व गांव सोरखी में नेशनल हाईवे पर अंडरपास बनाए जाएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इन्हें मंजूरी दे दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दोनों जगहों पर अंडरपास बनाने के लिए ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। सोरखी में अंडरपास बनने से गांव की पांच हजार से ज्यादा की आबादी को फायदा होगा। वहीं बगला मोड़ पर अंडरपास निर्माण से इस रोड पर बसे गांवों के लोगों को फायदा होगा, जिनमें बगला, मात्रश्याम, मिंगनीखेड़ा व काबरेल आदि गांव शामिल हैं। इसके अलावा साउथ बाईपास भी बगला रोड से ही जुड़ा हुआ है। कोई व्यक्ति सिरसा की तरफ से आता है और साउथ बाईपास के जरिये शहर में दाखिल होता है तो बगला रोड से होकर ही आएगा। ऐसे में अंडरपास बनने से उन्हें भी फायदा होगा।
इन गांवों में भी अंडरपास निर्माण की उठ चुकी है मांग
गांव मुकलान, चौधरीवास व सरसौंद में भी अंडरपास या ओवरब्रिज निर्माण करने की मांग उठ चुकी है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी और उन्हें ग्रामीणों की जरूरतों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए थे। हालांकि अब तक यह मांग पूरी नहीं हुई है।
[ad_2]
Hisar News: बगला मोड़ और गांव सोरखी में बनेंगे अंडरपास, 5 हजार की आबादी को होगा फायदा