in

Hisar News: फौजी ने युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, रुपये भी ऐंठे Latest Haryana News

Hisar News: फौजी ने युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, रुपये भी ऐंठे  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। गांव भगाना निवासी फौजी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक युवती को पिला दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। आरोप हैकि बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और रुपये भी ऐंठ लिए। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 3 अक्तूबर 2023 को आंखों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल आई थी। इस दाैरान गांव भगाना निवासी राहुल फौजी से मुलाकात हुई। वह भी अस्पताल में उपचार के लिए आया था। इस दाैरान उसने युवती से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत शुरू हो गई। 4 दिसंबर 2024 को राहुल ने मिलने के लिए हिसार बुलाया। इसके बाद एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी। इसके बाद वह बेसुध हो गई। जब होश आया तो पता चला कि राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया।

आरोपी ने ब्लैकमेल कर चंडीगढ़, दिल्ली, रोहतक, हिसार, राजस्थान ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 12 मार्च 2025 को राहुल उसे सालासर के पास एक होटल में ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। इस दाैरान उसकी तबीयत बिगड़ी तो उदयपुर के अस्पताल में इलाज कराया। आरोपी से तंग आकर जब वह उसके गांव में परिजनों को शिकायत करने गई तो उन्होंने कहा कि उनके लड़के की कोई गलती नहीं है और धक्के मारकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
Hisar News: फौजी ने युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, रुपये भी ऐंठे

इजराइल ने गाजा में टैंक उतारे, जमीनी हमले शुरू:  रक्षामंत्री काट्ज बोले- बंधक नहीं लौटाए तो हमास को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे Today World News

इजराइल ने गाजा में टैंक उतारे, जमीनी हमले शुरू: रक्षामंत्री काट्ज बोले- बंधक नहीं लौटाए तो हमास को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे Today World News

सेंसेक्स 899 अंक चढ़कर 76,348 पर बंद:  निफ्टी 283 अंक ऊपर 23,190 पर पहुंचा, IT और ऑटो शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े Business News & Hub

सेंसेक्स 899 अंक चढ़कर 76,348 पर बंद: निफ्टी 283 अंक ऊपर 23,190 पर पहुंचा, IT और ऑटो शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े Business News & Hub