{“_id”:”67a64d3d1f36cea8550d8234″,”slug”:”daughters-of-mangali-who-won-gold-medal-in-football-competition-will-be-welcomed-today-hisar-news-c-21-hsr1020-560872-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: फुटबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता मंगाली की बेटियों का आज होगा स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेशनल फुटबाल गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता हिसार के चूली बागड़ियान व मंगाली की बेटियां।
हिसार। उत्तराखंड में हुए नेशनल फुटबाल गेम्स में हरियाणा की महिला टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस टीम में हिसार के गांव मंगाली की रेणु, आरती, काजल, ज्योति, ममता और नेहा शामिल रहीं। सभी बेटियां मंगाली के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोच नरेंद्र कुमार के पास अभ्यास कर रही हैं।
Trending Videos
शनिवार को फुटबाल ग्राउंड पहुंचने पर बेटियों का स्वागत किया जाएगा। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में ओडिशा को 4-2 से पराजित किया। स्वर्ण पदक जीतने पर फिजिकल लेक्चरर सुखविंद्र कौर, नरेंद्र कुमार और हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल अम्मू ने बधाई दी।
साउथ एशियन गेम्स में रजत पदक जीत चुकी रेणु : मंगाली की रेणु राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत नाम रोशन कर चुकी हैं। साउथ एशियन गेम्स में रेणु ने रजत पदक हासिल किया था। नेशनल स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। रेणु ने 12 साल पहले फुटबाल से अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी।
आरती मंगाली के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 साल से अभ्यास कर रही हैं। इससे पहले हुए नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीता था। मगर इस बार कड़ी मेहनत की और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की दो बार रजत पदक विजेता है।
काजल 10 साल से अभ्यास कर रही है। अंडर-17 साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। नेशनल गेम्स में भी कांस्य पदक जीत चुकी। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता है। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
[ad_2]
Hisar News: फुटबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता मंगाली की बेटियों का आज होगा स्वागत