{“_id”:”67cde7f18d31a66e7007c566″,”slug”:”railways-started-holi-special-train-on-khatu-route-for-falgun-fair-hisar-news-c-21-hsr1005-581791-2025-03-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: फाल्गुन मेले के लिए खाटू रूट पर रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 10 Mar 2025 12:41 AM IST
हांसी। खाटू के फाल्गुन मेले में श्रद्धालुओं के लिए जाना आसान हो गया है। हिसार से देहर का बालाजी तक होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। इसका ठहराव हांसी व रींगस में होगा। जिससे श्रद्धालुओं का हांसी से खाटू आना -जाना आसान होगा।
Trending Videos
ट्रेन साढ़े पांच घंटे में हांसी से रींगस पहुंचेगी। रींगस से खाटू के लिए स्थानीय वाहनों की व्यवस्था रहेगी। यह ट्रेन रेलवे की तरफ से रविवार से मंगलवार तक तीन दिन के लिए चलाई गई है। रविवार व सोमवार को ट्रेन हांसी रेलवे जंक्शन पर रात सवा नौ बजे पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रींगस के लिए रवाना होगी। ट्रेन रात दो बजकर 50 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। वहीं ट्रेन रविवार से मंगलवार तक रींगस से सुबह सवा पांच बजे हिसार के लिए चलेगी। हांसी में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद हिसार के लिए रवाना होगी।
[ad_2]
Hisar News: फाल्गुन मेले के लिए खाटू रूट पर रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन