[ad_1]
फायर ब्रिगेड मार्केट कॉम्पलेक्स की करवाई गई चहारदीवारी व रंग रोगन।
हांसी। पुराने कचहरी चौक पर स्थित फायर ब्रिगेड मार्केट कॉम्पलेक्स में नगर परिषद कार्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इस कॉम्पलेक्स में मरम्मत व रंग रोगन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आगामी दिनों में यहां बनी दुकानों के शटर को हटाकर विभिन्न शाखाओं के लिए दरवाजे लगाने का काम किया जाएगा।
अभी नगर परिषद कार्यालय में सभी शाखाएं नहीं हैं। तकनीकी शाखा के अधिकारी नगर सुधार मंडल के कार्यालय में बैठते हैं। इसके अलावा वहां पर कई तरह का रिकॉर्ड भी रखा गया है। जगह के अभाव में नगर परिषद कार्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र भी नहीं खोला जा रहा है। न ही यहां पर स्ट्रीट लाइट से संबंधित अलग से शाखा है। पार्षदों के लिए बनाया गया मीटिंग हाल भी काफी छोटा है। साथ ही पार्किंग को लेकर भी यहां समस्या रहती है।
इसी के चलते नगर परिषद की योजना इस पूरे कॉम्पलेक्स में ही कार्यालय को शिफ्ट करने की है। इसी के आधार पर यहां तैयारी की जा रही है। इस कॉम्पलेक्स की चहारदीवारी भी की गई है। ताकी पूरे परिसर को सुरक्षित किया जा सके। इसकी मरम्मत के लिए नगर परिषद के 28 लाख 86 हजार रुपये खर्च होंगे। बता दें कि बीते वर्ष नगर परिषद कार्यालय को शहर से बाहर बनाने की योजना थी। लेकिन यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। नया भवन बनाने के बजाए नगर परिषद के अधिकारियों ने इस पुराने भवन को चुना है।
2012 में बना था फायर ब्रिगेड कॉम्पलेक्स
फायर ब्रिगेड कॉम्प्लेक्स का निर्माण वर्ष 2012 में हुआ था। दुकानों का किराया अधिक होने व सुविधाओं की कमी के चलते 2016 में सभी दुकान मालिकों ने दुकानें खाली कर दी थी। इस भवन में कुल 23 दुकानें, 10 छोटी दुकानें व 3 बड़े हाल कमरे हैं। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी है।
नगर परिषद कार्यालय पहुंचने में होती है परेशानी
बता दें कि नगर परिषद का मौजूदा कार्यालय लाल सड़क पर ऐतिहासिक किले के पास है। यहां पहुंचने के लिए हांसी के मुख्य बाजारों से होकर जाना पड़ता है। बाजारों में भीड़ व जाम के कारण लोगों को कार्यालय में पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चौपहिया वाहन से यहां आना तो चुनौती भरा है।
मौजूदा कार्यालय में पार्किंग तक नहीं
मौजूदा नगर परिषद कार्यालय में पार्किंग की समस्या है। लोगों को सड़क पर वाहन खड़े करने पड़ते हैं। अगर नगर परिषद का कार्यालय यहां शिफ्ट हो जाता है तो नागरिकों को आने-जाने में आसानी होगी। नागरिकों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बाजारों में लगे जाम के कारण ऑटो रिक्शा चालक भी नगर परिषद तक जाने में परहेज करते हैं।
नगर परिषद कार्यालय को फायर ब्रिगेड मार्केट कॉम्पलेक्स में शिफ्ट करने की योजना है। इसकी मरम्मत का कार्य जारी है। दुकानों के शटर की जगह दरवाजे लगाए जाएंगे।- जयवीर डूडी, एक्सईएन, नप
[ad_2]
Hisar News: फायर ब्रिगेड मार्केट कॉम्पलेक्स में नगर परिषद कार्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी