in

Hisar News: फव्वारा चौक से गंगवा बाईपास तक मॉडल रोड बनाने के लिए होगा सर्वे Latest Haryana News

Hisar News: फव्वारा चौक से गंगवा बाईपास तक मॉडल रोड बनाने के लिए होगा सर्वे  Latest Haryana News

[ad_1]


आजाद में राजगढ़ रोड से गुजरते वाहन और बदहाल डिवाइडर। 

हिसार। शहर के बीच से गुजरने वाले राजगढ़ रोड को मॉडल रोड बनाने के लिए एजेंसी के माध्यम से सर्वे करवाया जाएगा। फव्वारा चौक से गंगवा पार नेशनल हाईवे बाईपास तक के हिस्से को मॉडल रोड में शामिल किया जाएगा। इस रोड को सुंदर बनाने के लिए रोड फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाएगा। रोड फर्नीचर में कैट आई, ट्रैफिक सेफ्टी कोन, कॉनवेक्स मिरर, मीडियन मार्कर, सोलर ब्लिंकर, रोड बोलार्ड आदि आइटम शामिल होती है। ये न सिर्फ यातायात को सुरक्षित बनाती है, बल्कि रोड की सुंदरता भी बढ़ते हैं।

Trending Videos

बता दें कि राजगढ़ रोड के बालसमंद नहर से आगे वाले हिस्से में डिवाइडर पूरी से तरह से खत्म हो चुका है। फुटपाथ नाम की चीज ही नहीं है। सड़का का भी बुरा हाल है। लॉक डाउन के पहले से ही इस हिस्से को बनाने की मांग उठाई जा रही है। मगर आज तक इस हिस्से का पुनर्निर्माण नहीं हो सका है।

मुख्यमंत्री भी रोड को बनाने की कर चुके घोषणा

वर्ष 2019 में बीएंडआर अधिकारियों ने इस रोड का एस्टीमेट तैयार मुख्यालय भिजवाया था। मगर इसी बीच नई एचएआर लागू कर दी गई है। मुख्यालय ने अधिकारियों को नई एचएसआर के मुताबिक एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के आदेश दिए। अधिकारियों ने नया एस्टीमेट बनाकर भिजवा दिया। इसी बीच लॉकडाउन लग गया, जिससे यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाकर भिजवाया, लेकिन मुख्यालय से इसे मंजूरी नहीं मिली। पिछले साल अधिकारियों ने इसे मॉडल रोड बनाने का फैसल किया और एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेज दिया। पिछले साल ही मुख्यमंत्री ने भी इस रोड को मॉडल रोड बनाने को मंजूरी दे दी। हालांकि अभी तक कागजों में इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल नहीं किया गया है।

29 करोड़ से तैयार होगा मॉडल रोड

मॉडल रोड के लिए करीब 29 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है। पहले इस रोड को बालसमंद नहर से एनएच बाईपास तक बनाए जाने की योजना थी। मगर अब अधिकारी इसे फव्वारा चौक से एनएच बाईपास पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि फव्वारा चौक से बालसमंद नहर तक यह रोड लगभग तैयार है। इस हिस्से में सिर्फ रोड फर्नीचर लगाकर इसे सुंदर बनाया जाएगा, जबकि बालसमंद नहर से बाईपास तक सड़क निर्माण के साथ-साथ फुटपाथ व डिवाइडर भी बनाया जाएगा। इसे हिस्से को भी रोड फर्नीचर से सजाया जाएगा।

इस मॉडल रोड के लिए एजेंसी से सर्वे करवाया जाएगा। यह शहर का पहला मॉडल रोड होगा, जो शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगाएगा। अजीत सिंह, एसई, बीएंडआर

[ad_2]
Hisar News: फव्वारा चौक से गंगवा बाईपास तक मॉडल रोड बनाने के लिए होगा सर्वे

कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक, लोगों को डरा रही हैं ये रहस्यमयी बीमारियां Health Updates

कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक, लोगों को डरा रही हैं ये रहस्यमयी बीमारियां Health Updates

As fire-fanning winds continue, Southern California readies for potential rain and toxic runoff Today World News

As fire-fanning winds continue, Southern California readies for potential rain and toxic runoff Today World News