{“_id”:”67cf3bb91be3fdca6204cc0d”,”slug”:”there-is-a-gathering-of-helpless-animals-in-barwala-hisar-news-c-21-hsr1020-582758-2025-03-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: फल व सब्जी विक्रेता सड़क के बीच में डाल रहे अपशिष्ट, बरवाला में लग रहा बेसहारा पशुओं का जमावड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 11 Mar 2025 12:51 AM IST
बरवाला के पुराना बस अड्डा क्षेत्र में सड़क के बीच में खड़े बेसहारा पशु और फैला कूड़ा।
बरवाला। शहर में पुराना बस अड्डा क्षेत्र के फल व सब्जी बेचने वाले दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों की ओर से सब्जी आदि के बेकार अपशिष्ट मुख्य मार्ग के बीच में ही डाले जा रहे हैं। जिन्हें खाने के लिए यहां बेसहारा पशुओं का जमावड़ा हर समय लगा रहता है। इसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर पालिका प्रशासन शहर की इन विकराल समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सोमवार को भी ऐसा ही हादसा इस क्षेत्र में हुआ, जब सब्जी मंडी के सामने बीच सड़क में एक सांड ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार गिर गया। राहगीरों ने उसे उठाया। गनीमत रही की उसे मामूली चोट ही आई वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि पुराना बस अड्डा क्षेत्र के फल एवं सब्जी विक्रेता दुकानदार हो या रेहड़ी संचालक सभी खराब हो चुके फल व सब्जी सड़क के बीच में बने डिवाइडर के किनारे डाल देते हैं। ऐसे में यहां बेसहारा पशु एकत्रित हो जाते हैं। जोकि राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग कि सड़क के बीच में अपशिष्ट डालने पर पाबंदी लगाई जाए ताकि आए दिन हो रहे हादसों से निजात मिल सके।
Trending Videos
सड़क के बीच में कूड़ा आदि डालने की किसी को भी इजाजत नहीं है। भविष्य में यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करते पाया गया तो नियमानुसार उसका चालान किया जाएगा। – दीपक झांब, सफाई निरीक्षक, नगर पालिका
[ad_2]
Hisar News: फल व सब्जी विक्रेता सड़क के बीच में डाल रहे अपशिष्ट, बरवाला में लग रहा बेसहारा पशुओं का जमावड़ा